Monday, January 5, 2026
HomeखेलHaryana Olympic Association Issues Stern Warning, No Hooliganism in Sports | हरियाणा...

Haryana Olympic Association Issues Stern Warning, No Hooliganism in Sports | हरियाणा ओलिंपिक संघ ने खिलाड़ियों को वार्निंग दी: हथियारों संग वीडियो बनाया तो बैन लगेगा; बॉक्सरों की पोस्ट के बाद एडवाइजरी – Panchkula News


रोहतक के किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज और अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अनु रानी ने जयमाला के बाद स्टेज से हर्ष फायरिंग की थी और रिवॉल्वर में कारतूस लोड करती इंटरनेशनल बॉक्सर मनीषा मौण।

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन (HOA) ने खिलाड़ियों और कोचों को सोशल मीडिया पर हथियार, हिंसा या गलत तरह के वीडियो डालने के खिलाफ सख्त एडवाइजरी जारी की है।

.

हाल ही में रोहतक के किक बॉक्सर साहिल और कैथल की बॉक्सर मनीषा मौण का वीडियो सामने आने के बाद अर्जुन और भीम पुरस्कार विजेताओं समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने एसोसिएशन को लिखित शिकायत दी थी।

रोहतक के एडवोकेट राजनारायण पंघाल की एप्लिकेशन पर संज्ञान लेते हुए HOA ने साफ चेतावनी दी है कि ऐसे वीडियो डालने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध, निलंबन और अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

मनीषा मौण के वायरल वीडियो पर हुआ था विवाद

  • रिवॉल्वर लेकर कारतूस लोड करती नजर आईं: हाल ही में कैथल निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी मनीषा मौण का एक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह शादी समारोह में हाथ में रिवॉल्वर लेकर कारतूस लोड करती नजर आईं। पंजाबी गाने पर शूट किए गए इस वीडियो पर कई लोगों ने सवाल उठाए। विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो सिर्फ शौकिया तौर पर बनाया गया था और आपत्ति होने पर वह इसे डिलीट कर देंगी।
  • पहले कहा असली, बाद में खिलौना बताया: मनीषा ने शुरू में बताया कि वीडियो में दिख रही रिवॉल्वर उनके पिता की है, जो फौज में रहे हैं और उन्होंने इसे सुरक्षा के लिए लिया था, लेकिन जब मामला बढ़ा तो उन्होंने दोबारा कहा कि यह असली नहीं बल्कि दिवाली पर बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली खिलौना पिस्टल है।
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवॉर्डी मनीषा मौण अक्सर पति के साथ रील बनाती।

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवॉर्डी मनीषा मौण अक्सर पति के साथ रील बनाती।

साहिल और अनु रानी शादी में हर्ष फायरिंग कर फंसे

  • हर्ष फायरिंग का वीडियो आया, केस दर्ज: मेरठ में 18 नवंबर को इंटरनेशनल जैवलिन थ्रोअर अनु रानी और रोहतक के किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज की शादी के दौरान स्टेज से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ। जयमाला के तुरंत बाद दोनों ने स्टेज पर लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की, जिसके बाद मेरठ के सरधना थाने में दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
  • राइफल बरामद, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी: पुलिस ने जांच में पता लगाया कि फायरिंग में इस्तेमाल राइफल लाइसेंसी थी। 20 नवंबर को पुलिस ने यह राइफल रोहतक से जब्त कर ली। मेरठ पुलिस अब प्रशासन को लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भेजेगी और रोहतक डीएम को इसका पत्र भेजा जाएगा।
साहिल ने अनु के गले में वरमाला डालने के बाद नोटों की गड्डियों को हवा में उड़ाया।

साहिल ने अनु के गले में वरमाला डालने के बाद नोटों की गड्डियों को हवा में उड़ाया।

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के ऑर्डर की कॉपी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments