Tuesday, August 5, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारHaryana 12 MLAs Attend Legislative Conference America | Kurukshetra | हरियाणा के...

Haryana 12 MLAs Attend Legislative Conference America | Kurukshetra | हरियाणा के 12 MLA अमेरिका के लिए रवाना: बोस्टन में कल से शुरू होगा विधायकी सम्मेलन, कांग्रेस के 7- भाजपा के 3, एक इनेलो के – Kurukshetra News


इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्टल पर बातचीत करते कांग्रेस के विधायक।

हरियाणा के 12 विधायक (MLA) नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (NCSL) सम्मेलन में शामिल होने के लिए एकसाथ अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। रविवार तड़के करीब 3 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट ने उड़ान भरी। अमेरिका जाने से

.

यह विधायकी सम्मेलन अमेरिका के बोस्टन में कल यानी, 4 अगस्त से शुरू होने जा रहा है जो 6 अगस्त तक चलेगा। नेशनल लेजिस्लेचर्स कॉन्फ्रेंस भारत (LNCB) की ओर से विधायकी सम्मेलन रखा गया है। इससे पहले भी यह संस्था इस तरह के सम्मेलन करवा चुकी है।

6 हजार से ज्यादा MLA होंगे शामिल

इस सम्मेलन में पूरी दुनिया के MLA हिस्सा लेंगे। भारत से सबसे ज्यादा 24 राज्यों के 21 विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 130 MLA ने निमंत्रण स्वीकार किया, इनमें 12 विधायक हरियाणा से हैं। सम्मेलन में दुनियाभर के 6 हजार से ज्यादा शामिल होंगे।

एयरपोर्ट पर आपस में बातचीत करते हरियाणा के विधायक।

एयरपोर्ट पर आपस में बातचीत करते हरियाणा के विधायक।

LNCB ने दिया था निमंत्रण

इस कार्यक्रम के लिए LNCB ने हरियाणा विधानसभा को निमंत्रण दिया था, जिसमें BJP, कांग्रेस और इनेलो समेत कुल 12 MLA ने निमंत्रण को स्वीकार किया। हालांकि अमेरिका आने-जाने का खर्च उन्हें खुद वहन करना होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन 6 अगस्त को संपन्न होगा, लेकिन हरियाणा के सभी विधायक 20 अगस्त लौटेंगे आएंगे। बता दें कि, 22 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का सत्र भी शुरू होगा।

प्रदेश से 3 पार्टियों के MLA गए

अमेरिका जाने वाले विधायकों में कांग्रेस के 7 MLA हैं, जिनमें थानेसर से अशोक अरोड़ा, आफताब अहमद (मेवात), भारत भूषण बत्रा (रोहतक), अकरम खान (जगाधरी​​), इंदूराज नरवाल (बड़ौदा), आदित्य सुरजेवाला (कैथल) व बलराम डांगी (महम) एकसाथ रवाना हुए।

एक ही फ्लाइट में गए सभी

BJP और इनेलो के विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी MLA एक ही फ्लाइट में रवाना हुए। इसमें BJP से सोनीपत के निखिल मदान, रेवाड़ी से अनिल राव व पूंडरी से सतपाल जांबा, डबवाली से इनेलो के आदित्य देवीलाल और गन्नौर निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान शामिल हैं।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

इस सम्मेलन का मकसद विधायकों की क्षमता निर्माण और वैश्विक लोकतांत्रिक संवाद को बढ़ावा देता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सुरक्षा, वोटर विश्वास, शिक्षा, सेहत और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा विधायकों को एक-दूसरे की विधायी प्रणाली को समझने का मौका भी मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments