Sunday, November 2, 2025
HomeखेलHarmanpreet said – I have been preparing for this day for the...

Harmanpreet said – I have been preparing for this day for the last 2 years. | हरमनप्रीत बोलीं-पिछले 2 साल से इस दिन की तैयारी की: मैं जीत पर भी रोती हूं और हार पर भी​​​​​​​; कल साउथ अफ्रीका से फाइनल


स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्री मैच कॉन्फ्रेंस में। - Dainik Bhaskar

भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्री मैच कॉन्फ्रेंस में।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पिछले 2 साल से टीम ने इसी दिन की तैयारी की थी। वर्ल्ड कप फाइनल खेलने से बड़ा कोई मोटिवेशन नहीं हो सकता और पूरी टीम जोश से भरी हुई है।

उन्होंने आगे कहा, हमें 2005 और 2017 फाइनल हार के गम का अहसास है। अब जीत का स्वाद चखना चाहते हैं। ​​​​दो बार की रनर-अप रही भारत की टीम और पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम कल जब DY पाटिल स्टेडियम में मैदान में उतरेगी, तो महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेगा।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारत और साउथ अफ्रीका की कप्तान।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारत और साउथ अफ्रीका की कप्तान।

पिछले 2 साल से इस दिन की तैयारी की – हरमनप्रीत हरमनप्रीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब आप वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मंच पर हों, तो इससे बड़ा मोटिवेशन कुछ नहीं है। पूरी टीम तैयार है और एक-दूसरे का साथ दे रही है। सब एक-दूसरे के लिए दुआ कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि हम इस मैच के लिए कितने तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि टीम पिछले दो साल से इस दिन के लिए तैयारी कर रही है। हमने वर्ल्ड कप भारत में होने और यहां की कंडीशन को ध्यान में रखकर शुरुआत से तैयारी की थी। अब बस मैदान पर 100% देना है।

‘मैं बहुत इमोशनल हूं’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल जीत के बाद भावुक होने पर हरमनप्रीत ने कहा- मैं बहुत इमोशनल हूं। मैं जीत पर भी रोती हूं और हार पर भी। कल भी रोई थी और टीम ने मुझे कई बार रोते देखा है। मैं हमेशा कहती हूं कि अगर रोना है तो रो लो, इमोशन रोकने की जरूरत नहीं।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना बहुत खास था। हमारी टीम के लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती। कल का दिन खास है और हम उसी माइंडसेट से उतरेंगे।

फाइनल के लिए दोनों टीमें

भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।

साउथ अफ्रीका- लौरा वोलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लोए ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments