तिरुवनंतपुरम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं।
यह मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी खास रहा। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया। वहीं ओपनर स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
पढ़िए IND Vs SL सीरीज के टॉप रिकॉर्ड्स…
1. भारतीय विमेंस का टी-20 में हाईएस्ट टोटल विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चौथे टी-20 में बनाया। टीम ने तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ 221/2 रन बना डाले। इससे पहले भारत ने 2024 में DY पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217/4 का स्कोर बनाया था।

2. दीप्ति सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर दीप्ति शर्मा विमेंस टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनके नाम अब 133 मैचों में 152 विकेट हो गए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट हैं, जिन्होंने 123 मैचों में 151 विकेट लिए हैं।

3. हरमनप्रीत बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली महिला विमेंस टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम है। उन्होंने 133 मैचों में कप्तानी करते हुए 79 मुकाबले जिताए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 100 मैचों में 76 जीत दर्ज कीं, जबकि इंग्लैंड की हीदर नाइट ने 96 मैचों में 72 जीत हासिल की हैं।

4. मंधाना के 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे विमेंस क्रिकेट में स्मृति मंधाना 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बन गई हैं। सबसे ऊपर मिताली राज हैं, जिन्होंने भारत के लिए 10,868 रन बनाए हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (10,652 रन) और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (10,273 रन) का नाम आता है।

5. मंधाना ने भारतीय विमेंस के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाए विमेंस टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। मंधाना अब तक 157 मैचों में 80 छक्के लगा चुकीं हैं। इस मामले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 187 मैचों में 79 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।

6. मंधाना-शेफाली ने हाईएस्ट पार्टनरशिप की विमेंस टी-20 में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी के नाम है। दोनों ने चौथे टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोस आइलेट में दोनों ने 143 रन जोड़े थे, जबकि 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ DY पाटिल स्टेडियम में 137 रन की साझेदारी की थी।

7. मंधाना-शेफाली के नाम सबसे ज्यादा साझेदारी रन स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साथ मिलकर अब तक 3107 रन जोड़े हैं। यह विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में दो खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा साझेदारी रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी है, जिन्होंने 2720 रन जोड़े हैं।

8. शेफाली ने सीरीज में लगातार तीन फिफ्टी लगाई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शेफाली वर्मा ने लगातार तीन अर्धशतक जड़े। विमेंस टी-20 में भारत के लिए लगातार 50+ स्कोर बनाने वालों की सूची में मिताली राज और स्मृति मंधाना संयुक्त रूप से टॉप पर हैं, जिन्होंने लगातार चार-चार बार 50+ स्कोर बनाए थे। वहीं शेफाली ने लगातार तीन फिफ्टी लगाकर इस खास क्लब में एंट्री की।

9. शेफाली वर्मा ने सीरीज में 241 रन बनाए भारतीय विमेंस टीम की बाइलेट्रल टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब शेफाली वर्मा के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 241 रन बनाए।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने 2025 में श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों में 221 रन बनाए थे। मंधाना ने इससे पहले 2024 में इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की सीरीज में 193 रन भी जोड़े थे। वहीं पूर्व कप्तान मिताली राज ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 192 रन बनाए थे।



