स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हरभजन सिंह की यह फोटो 2019 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान मैच के समय की हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम से अपील की है कि वह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलें। हाल ही में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी हरभजन, कप्तान युवराज सिंह और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाफ खेलने से इनकार किया था।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन बोले-

खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। हम उन्हें इतनी अहमियत क्यों देते हैं?
एशिया कप UAE में हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारत-पाकिस्तान का मैच लीग स्टेज में 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद सुपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ेंगी। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में पहुंचते हैं तो तीसरी बार दोनों के बीच मुकाबला होगा।

हरभजन ने इंटरव्यू में कहा,

टीम को समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। हमारे बॉर्डर पर जो सैनिक खड़े रहते हैं, जिनके परिवार उन्हें महीनों तक नहीं देख पाते, कभी-कभी वे देश के लिए अपनी जान तक दे देते हैं और वापस नहीं आते , उनका बलिदान हमारे लिए बहुत बड़ा है। इसके मुकाबले में एक क्रिकेट मैच न खेलना बहुत छोटी बात है।
सरहद पर हमारे भाई खड़े हैं- हरभजन हरभजन ने कहा हमारी सरकार का भी यही रुख है। जब बॉर्डर पर तनाव है और दोनों देशों के रिश्ते खराब हैं, तब क्रिकेट खेलना ठीक नहीं है। जब तक ये बड़े मुद्दे हल नहीं होते, क्रिकेट बहुत छोटी चीज है। देश हमेशा पहले आता है।
हरभजन ने यह भी कहा, हमारे सरहद पर भाई खड़े हैं, जो हमें और देश को सुरक्षित रख रहे हैं। उनका साहस देखिए, कितने बड़े दिल से वे डटे रहते हैं। सोचिए, उनके परिवार पर क्या बीतती है जब वे वापस नहीं आते और हम यहां क्रिकेट खेलने चले जाते हैं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत ने खेलने से मना किया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में इंडिया चैंपियंस ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। टीम ने यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया था।
भारत-पाकिस्तान ग्रुप-ए में एशिया कप में भारत ग्रुप-ए में ओमान, मेजबान UAE और पाकिस्तान के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं।

हरभजन ने मीडिया पर भी सवाल उठाए
हरभजन ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा,

हम उन्हें इतनी अहमियत क्यों देते हैं? क्या वे इतने जरूरी हैं कि हर न्यूज चैनल उन्हें दिखाए? जब हमने उनका बहिष्कार कर दिया है और उनसे बात नहीं करना चाहते, तो उन्हें यहां क्यों दिखाना? ये मीडिया की जिम्मेदारी है कि इसे रोके, आग में घी डालने का काम न करे।
उन्होंने आगे कहा, खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए, वैसे ही मीडिया को भी उन्हें और उनकी प्रतिक्रियाओं को टीवी पर नहीं दिखाना चाहिए। वे अपने देश में बैठकर जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन हमें उन्हें हाइलाइट नहीं करना चाहिए।
भारत मौजूदा एशिया कप चैंपियन भारत मौजूदा एशिया कप चैंपियन है। उसने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपना आठवां खिताब जीता था, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी देश का सबसे ज्यादा है।

———————— क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द

भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। पढ़ें पूरी खबर…