Thursday, July 10, 2025
HomeBreaking NewsGuru Purnima preparations at Gorakhnath temple CM Yogi Adityanath will also participate...

Guru Purnima preparations at Gorakhnath temple CM Yogi Adityanath will also participate ann


Gorakhpur Guru Purnima: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व को मनाने की अभी से जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर परिसर में ये पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत सप्त दिवसीय श्रीराम कथा से होने जा रही है. इस रामकथा का आयोजन शुक्रवार 4 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक चलेगा. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने इसकी जानकारी दी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां आएंगे और पूजा पाठ का करेंगे. 

प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में 10 जुलाई, 2025 को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. इस दिन प्रातः काल 5.00 बजे से 6.00 बजे तक महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को रोट अर्पण तथा पूजन के बाद मंदिर परिसर में स्थित सभी देव विग्रहों, समाधि स्थलों की विशेष पूजा होगी, जिसके उपरान्त आरती की जाएगी.

सीएम योगी भी आयोजन में होंगे शामिल
गुरु पूर्णिमा महोत्सव गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में पूर्वाह्न 11:30 बजे से मध्याह्न 12:30 बजे तक मनाया जाएगा. जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भजन 11.30 से प्रारंभ हो जाएगा. गुरुपूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज भी शामिल होंगे. इस दौरान वो मंदिर परिसर में शिष्यों और श्रद्धालुओं को आशीष से अभिसिंचित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारा का आयोजन होगा. 

योगी कमलनाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर दिनांक 4 जुलाई दिन शुक्रवार से गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा. प्रयागराज से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री शांतनु जी महाराज श्रद्धालुओं को 4 जुलाई से अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का अमृतपान कराएंगे. श्रीराम कथा की पूर्णाहुति गुरु पूर्णिमा के दिन 10 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे होगी. श्रीराम कथा इस दिन प्रातः 9 बजे से 11:30 बजे तक ही होगी. इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान हैं. जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं. 

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, आज इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी, जानें- आपके शहर का मौसम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments