Thursday, November 6, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाGroww IPO का धमाल! दूसरे दिन हो गया पूरी तरह सब्सक्राइब, जानें...

Groww IPO का धमाल! दूसरे दिन हो गया पूरी तरह सब्सक्राइब, जानें कब होगी शेयर लिस्टिंग


कंपनी ने प्रति शेयर ₹95 से ₹100 का प्राइस बैंड तय किया है। - India TV Paisa

Photo:FREEPIK कंपनी ने प्रति शेयर ₹95 से ₹100 का प्राइस बैंड तय किया है।

स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ गुरुवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों से कंपनी को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई के आंकड़ों के हिसाब से, सुबह 11:45 बजे तक कंपनी को 39,16,33,950 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं, जबकि ऑफर पर कुल 36,47,76,528 शेयर थे। यानी, इश्यू 1.07 गुना सब्सक्राइब हुआ।

किस कैटेगरी में कितना समर्थन मिला

रिटेल निवेशकों (आरआईआई) का उत्साह सबसे अधिक रहा, जिसने इस हिस्से को 3.62 गुना, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कोटे को 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) की कैटेगरी में 10% बोलियां दर्ज की गईं। इससे पहले सोमवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹2,984 करोड़ जुटाए थे। कुल ₹6,632 करोड़ के इस IPO की शेयर बिक्री शुक्रवार को समाप्त होगी।

कितना तय है प्राइस बैंड

कंपनी ने प्रति शेयर ₹95 से ₹100 का प्राइस बैंड तय किया है। इस रेंज पर कंपनी का वैल्यूएशन करीब ₹61,700 करोड़ (लगभग 7 अरब डॉलर) आंका जा रहा है। आईपीओ में ₹1,060 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि 55.72 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) हिस्सा भी शामिल है। Peak XV, Tiger Capital और Microsoft के CEO सत्य नडेला जैसे दिग्गज निवेशकों के समर्थन वाली यह कंपनी, इस इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग टेक्नोलॉजी विकास, बिजनेस एक्सपैंशन और ब्रांड बिल्डिंग में करेगी।

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग

₹225 करोड़- ब्रांड बिल्डिंग और परफॉर्मेंस मार्केटिंग के लिए


₹205 करोड़ – एनबीएफसी शाखा Groww Creditserv Technology Pvt Ltd (GCS) की पूंजी बढ़ाने के लिए

₹167.5 करोड़ – Groww Invest Tech Pvt Ltd (GIT) में मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी को विस्तार देने के लिए

₹152.5 करोड़ – क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए

इसके अलावा, बाकी रकम का उपयोग अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों के लिए किया जाएगा।

मई 2025 में कंपनी ने जमा किए थे पेपर्स

बेंगलुरु मुख्यालय वाली Groww ने मई 2025 में SEBI के पास गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के तहत ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे और अगस्त में नियामक की मंजूरी प्राप्त की। यह प्री-फाइलिंग रूट कंपनियों को अपने IPO की योजना में अधिक लचीलापन देता है और हाल के दिनों में भारतीय स्टार्टअप्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments