Sunday, December 28, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीGoogle Pixel 9 Pro अभी नहीं खरीदा तो पछताएंगे, कीमत में अब...

Google Pixel 9 Pro अभी नहीं खरीदा तो पछताएंगे, कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती


Google Pixel 9 Pro- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE INDIA
गूगल पिक्सल 9 प्रो

 

Google Pixel 9 Pro को अब तक के सबसे कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। गूगल का यह फोन लॉन्च प्राइस से 27,500 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। गूगल ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। यह फोन दमदार कैमरे और Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही, फोन में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। साल के आखिर में गूगल के इस फ्लैगशिप को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है।

Google Pixel 9 Pro पर ऑफर

गूगल का यह फोन 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन की लॉन्च प्राइस 1,09,999 रुपये है। रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर यह फोन 89,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत 20,000 रुपये कम हो गई है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 7,500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से इसे आप 82,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद पर एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स

गूगल का यह फोन 6.3 इंच के सुपर Actua LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1280 x 2856 पिक्सल है और यह 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 दिया है।

Pixel 9 Pro में Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने या धूल-मिट्टी आदि में खराब नहीं होगा।

गूगल का यह फ्लैगशिप फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 42MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,700mAh की दमदार बैटरी और 45W वायर्ड के साथ-साथ 25W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें – 

स्मार्टफोन का USB Type C पोर्ट केवल चार्जिंग के लिए नहीं होता है इस्तेमाल, कर सकते हैं ये 5 इंटरेस्टिंग काम

सिम बाइंडिंग से लेकर CNAP तक, 2026 में मोबाइल यूजर्स के लिए नए नियम, नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments