
गूगल पिक्सेल-आईफोन
Google Pixel 9 Quick File Share: Google Pixel 9 सीरीज को जल्द ही Apple के AirDrop फीचर की सुविधा मिल सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है और हालांकि यह सुविधा सिर्फ लेटेस्ट Pixel 10 मॉडल तक ही थी लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि Pixel 9 सीरीज से शुरू करके, पुराने Pixel मॉडल के लिए भी यह फीचर डेवलप किया जा रहा है। टेक दिग्गज गूगल ने नवंबर में घोषणा की थी कि एंड्रॉइड यूजर्स अब Quick Share और AirDrop दोनों का यूज करके आईफोन यूजर्स के साथ सेफ और वायरलेस तरीके से फाइलें शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा यही प्रोसेस गूगल पिक्सेल 9 और आईफोन के बीच भी हो सकता है, और गूगल जल्द इसका ऐलान कर सकता है, इसी गूगस पिक्सेल 9 सीरीज पर क्विक शेयर के लिए AirDrop सपोर्ट भी जल्द मिलने का दावा इस रिपोर्ट में किया गया है।
गूगस पिक्सेल 9 सीरीज पर क्विक शेयर के लिए AirDrop सपोर्ट जल्द
एंड्रॉइड अथॉरिटी ने लेटेस्ट एंड्रॉइड कैनरी बिल्ड का डीप एनालिसिस करने के लिए AssembleDebug के साथ सहयोग किया। अपडेट का एनालिसिस करते समय पब्लिकेशन ने Google की तरफ से जोड़ी गई नई सिस्टम फाइलों की पहचान की, जो कथित तौर पर iPhone से Pixel 9 मॉडल पर फाइलें भेजने के लिए क्विक शेयर की तरफ से जरूरी हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फ़ाइलें इसी Pixel 9 सीरीज के फोन के पिछले फर्मवेयर में मौजूद नहीं थीं। हालांकि, गैर-फ्लैगशिप Google Pixel 9a में यह फीचर शायद उपलब्ध न हो।
नवंबर में गूगल ने इस फीचर का दायरा बढ़ाने की बात कही थी
नवंबर में ये फीचर केवल गूगल पिक्सेल 10 सीरीज के लिए ही था लेकिन गूगल ने उस समय कहा था कि इस सुविधा को और ज्यादा एंड्रॉइड डिवाइसेज तक पहुंचाने और इस एक्सपीरिएंस और बेहतर करने की दिशा में काम कर रहा है। गूगल ने ये भी कहा है कि सिक्योरिटी पर इससे कोई आंच नहीं आएगी। एप्पल का सिस्टम प्रोटेक्टेड शेयरिंग चैनल का इस्तेमाल करता है और किसी डिवाइस से फाइल स्वीकार करने से पहले आमतौर पर आने वाले पॉपअप आते हैं। तो अगर आप पहले से एयरड्रॉप या क्विक शेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपके प्राइवेसी मॉडल पर कोई असर नहीं आएगा।
ये भी पढ़ें


