
लॉन्च प्राइस से 22,699 रुपये सस्ता हुआ गूगल पिक्सल 9
Google Pixel 9 Series Price cut: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने 21 अगस्त को भारत में अपने स्मार्टफोन पिक्सल का सीरीज 10 लॉन्च किया था। गूगल पिक्सल 10 सीरीज में Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 XL और Google Pixel 10 Pro Fold उपलब्ध हैं। भारत में गूगल पिक्सल की नई सीरीज लॉन्च होने के बाद गूगल पिक्सल 9 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों में अचानक तेज गिरावट आ गई है। ई-कॉमर्स साइट पर पिक्सल 9 सीरीज के मोबाइल फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ गूगल पिक्सल 9 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है।
लॉन्च प्राइस से 22,699 रुपये सस्ता हुआ गूगल पिक्सल 9
Google Pixel 9 का 12GB RAM और 25GB स्टोरेज वाला मोबाइल फोन अमेजन पर 58,800 रुपये में मिल रहा है। बताते चलें कि गूगल का ये फोन पिछले साल अगस्त में 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। अमेजन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ Google Pixel 9 खरीदने पर आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इस 1500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद अमेजन पर गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन की कीमत 57,300 रुपये हो जाएगी। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि Google Pixel 9 मोबाइल फोन अपने लॉन्च प्राइस से 22,699 रुपये सस्ता मिल रहा है। अमेजन पर इस मोबाइल फोन के साथ अधिकतम 47,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है।
कैसी है Google Pixel 9 की डिस्प्ले और बैटरी
Google Pixel 9 स्मार्टफोन 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले के साथ आता है। गूगल का ये फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है। बेहतर सिक्यॉरिटी के लिए ये मोबाइल फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है, जो बेहतरीन बैकअप देता है। गूगल का पिक्सल 9 स्मार्टफोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qi सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।