
गूगल पिक्सल 9 प्रो
Google Pixel 10 सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी ने अपने पुराने मॉडल की कीमत में भारी कटौती कर दी है। पिछले साल लॉन्च हुआ Google Pixel 9 Pro लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। गूगल का यह फोन पिछले साल 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। प्राइस कट के बाद आप इसे 23,000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro पर ऑफर
गूगल का यह फोन 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन की लॉन्च प्राइस 1,09,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 89,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत 20,000 रुपये तक कम हो गई है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से इसे आप 86,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर, आपके पास पुराना कोई फोन है तो आप इस फोन को 55,850 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद पर एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Google Pixel 9 Pro के फीचर्स
गूगल का यह फोन 6.3 इंच के सुपर Actua LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1280 x 2856 पिक्सल है और यह 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 दिया है।
Google Pixel 9 Pro | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.3 इंच, सुपर Actua, LTPO OLED, 12Hz |
प्रोसेसर | Tensor G4 |
स्टोरेज | 16GB, 256GB |
बैटरी | 4700mAh, 45W, 25W |
कैमरा | 50MP + 48MP + 48MP, 42MP |
OS | Android 15 |
Google Pixel 9 Pro में Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने या धूल-मिट्टी आदि में खराब नहीं होगा।
गूगल का यह फ्लैगशिप फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 42MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,700mAh की दमदार बैटरी और 45W वायर्ड के साथ-साथ 25W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
15000 रुपये से कम में मिल रहे Samsung, LG, Xiaomi के LED स्मार्ट टीवी, Amazon पर बड़ा प्राइस कट