
गूगल जेमिनी नैनो बनाना
Google ने हाल ही में Nano Banana Pro मॉडल लॉन्च किया है। यह गूगल जेमिनी का अब तक का सबसे एडवांस मॉडल है, जो रियलिस्टिक इमेज और वीडियो क्रिएट कर सकता है। इसका यही फीचर अब लोगों के लिए खतरा बन गया है। गूगल के इस मॉडल का इस्तेमाल नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने में किया जा रहा है। गूगल नैनो बनाना मॉडल लॉन्च के बाद ही चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इसके द्वारा बनाए गए इमेज ट्रेंड करने लगे थे। इसके एडवांस प्रो मॉडल में 4K क्वालिटी की इमेज क्रिएट करने के साथ-साथ एडिटिंग भी की जा सकती है।
बना रहा नकली आधार और पैन कार्ड
हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का यह नया मॉडल नकली पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट आसानी से बना देता है। इसके द्वारा बनाए गए आधार और पैन कार्ड पहली नजर में बिलकुल असली लगते हैं, जिसकी वजह से फ्रॉड का खतरा हो सकता है। यही नहीं, प्राइवेसी को लेकर भी यह गंभीर समस्या खड़ा कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Gemini Nano Banana Pro मॉडल ने पैन और आधार कार्ड के बिलकुल रियल इमेज बनाए हैं। गूगल के इस मॉडल ने बिना कोई सवाल पूछे ही ये दस्तावेज बना दिए। यूजर द्वारा दिए गए फोटो और काल्पनिक जानकारी को इस्तेमाल करते हुए बिलकुल असली लगने वाला आधार और पैन कार्ड बना दिया।
हालांकि, गूगल जेमिनी के इस नैनो बनाना प्रो द्वारा बनाए गए आधार और पैन कार्ड पर आपको जेमिनी का वाटरमार्क दिखेगा लेकिन इसे आसानी से हटाया जा सकता है। कई वेबसाइट्स फ्री में वाटरमार्क को फोटो से हटा देते हैं। ऐसे में गूगल जेमिनी के इस एडवांस मॉडल द्वारा बनाए गए आधार और पैन कार्ड फर्जीवाड़े में यूज किया जा सकता है।
बढ़ सकता है फर्जीवाड़े का खतरा
इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। हालांकि, यह मॉडल संवेदनशील और आपत्तिजनक कंटेंट वाले इमेज क्रिएट नहीं करता है, लेकिन पहचान पत्र की फोटो बनाने की वजह से प्राइवेसी को लेकर बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। गूगल जेमिनी से पहले चैट जीपीटी के एडवांस GPT-4o मॉडल द्वारा भी आधार और पैन कार्ड की रियलिस्टिक इमेज बना दी गई थी। गूगल के इस मॉडल में चैटजीपीटी के मुकाबले ज्यादा स्पष्ट इमेज क्रिएट किया जा सकता है, जो चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें –
Oppo का 6500mAh बैटरी और वारटरप्रूफ फीचर वाला सस्ता फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स


