Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 98,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बताते चलें कि मंगलवार को इसकी कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इसके अलावा, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 600 रुपये की गिरावट के साथ 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मंगलवार को ये 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ ही आज चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को चांदी की कीमत 800 रुपये गिरकर 1,04,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। जबकि मंगलवार को चांदी का भाव बिना किसी बदलाव के 1,04,800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा था।
आज क्यों गिरा सोने का भाव
जुलाई में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में बिकवाली का दबाव देखा गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर मजबूत बना हुआ है और दो हफ्ते के उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। बाजार प्रतिभागियों का अनुमान है कि फेडरल रिजर्व उच्च आयात करों और मजबूत अमेरिकी श्रम बाजार के कारण मुद्रास्फीति में संभावित गिरावट को देखते हुए उच्च ब्याज दरें बनाए रखेगा।’’
हाजिर सोने में भी दर्ज की गई गिरावट
वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 11.66 डॉलर यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3289.81 डॉलर प्रति औंस रह गया। मेहता इक्विटीज में वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं और नए व्यापार जोखिमों के बीच संतुलन बनाने के कारण सोने की कीमतें 3300 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गईं।’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाई टैरिफ रेट करने की डेडलाइन को 1 अगस्त से आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने तांबे पर 50 प्रतिशत टैरिफ और दवाओं पर संभावित 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है। कलंत्री ने कहा कि इन टैरिफ से बाजार में हलचल मचने की उम्मीद है। अमेरिकी महंगाई में गिरावट के साथ फेडरल रिजर्व द्वारा ज्यादा ढील दिए जाने की संभावना कम हो गई है।