Thursday, September 4, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाGold Price Today: सोने-चांदी के भाव 1% से ज्यादा गिरे, जानें MCX...

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव 1% से ज्यादा गिरे, जानें MCX पर कितना है रेट, GST सुधारों के ऐलान का असर


जीएसटी परिषद की बैठक में कई उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरों में कटौती का ऐलान किया गया।- India TV Paisa

Photo:PEXELS जीएसटी परिषद की बैठक में कई उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरों में कटौती का ऐलान किया गया।

जीएसटी दरों में कटौती के ऐलान का असर गुरुवार को सोने की कीमतों पर भी देखने को मिला। घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली। जीएसटी सुधारों की घोषणा ने निवेशकों में जोखिम लेने की प्रवृत्ति को बढ़ा दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी MCX पर अक्टूबर वायदा सोना सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर 1.08 प्रतिशत घटकर ₹1,06,039 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। साथ ही दिसंबर वायदा चांदी की कीमत भी 1.44% टूटकर ₹1,24,061 प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बाजार में जगी नई उम्मीद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में कई उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरों में कटौती का ऐलान किया गया। इन सुधारों का मकसद उपभोग को बढ़ावा देना, आर्थिक गतिविधियों को तेज करना, और आयात पर टैरिफ के असर को कम करना है। केवल घरेलू नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। हाल ही में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था, जिसके बाद निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली से कीमतें कम हो गईं। उधर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी 17 सितंबर की बैठक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments