राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमतों में और ₹800 की तेज बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई ₹1,03,420 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, यह तेजी मुख्य रूप से थोक खरीदारों की मजबूत मांग के चलते आई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुरुवार को भी सोने की कीमतों में ₹3,600 की बढ़त दर्ज की गई थी और यह ₹1,02,620 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब तक सिर्फ पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोना ₹5,800 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को ₹1,03,420 रही। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹800 की तेजी के साथ ₹1,03,000 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जो गुरुवार के ₹1,02,200 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।
सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
Abans Financial Services के सीईओ चिंतन मेहता के मुताबिक, अमेरिकी टैरिफ से ग्लोबल सप्लाई प्रभावित हुआ है जिससे सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी। उनका कहना है कि अमेरिका द्वारा स्विट्जरलैंड से आयातित सोने की छड़ों पर 39% टैरिफ लगाने का फैसला बाजार में बड़ी हलचल का कारण बना है। इससे एक प्रमुख वैश्विक आपूर्ति मार्ग बाधित हुआ है, जिससे निवेशक सोने की ओर लौट रहे हैं। स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे बड़े सोना परिशोधन केंद्रों में से एक है। इस नई नीति से कर छूट समाप्त कर दी गई है, जिससे “सेफ हेवन” डिमांड में तेजी आई है।
चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ₹1,15,000 प्रति किलो
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी ₹1,000 की तेजी आई है और यह शुक्रवार को ₹1,15,000 प्रति किलो (सभी कर सहित) पर पहुंच गई। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में ₹5,500 प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई है।
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी नीतियों से सोने को समर्थन
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए नए टैरिफ और अमेरिका में कमजोर आर्थिक संकेतों के चलते, निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करेगा। इससे सोने को समर्थन मिल रहा है। इधर, अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना MCX पर ₹782 की तेजी के साथ ₹1,02,250 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। वहीं दिसंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट ₹849 बढ़कर ₹1,03,195 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी जतिन त्रिवेदी का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में कोई ठोस प्रगति नहीं हो रही, और ट्रंप की टैरिफ नीति ने बाजार में अस्थिरता को और बढ़ा दिया है। इसके चलते कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिली।, सोना $3,500 प्रति औंस पार चला गया। न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड $3,500.33 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा। स्पॉट सिल्वर भी $38.28 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।