Wednesday, July 9, 2025
Homeव्यापारGlutathione market is rapidly increasing in India which heavy dose caused death...

Glutathione market is rapidly increasing in India which heavy dose caused death of Shefali Jariwala


Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस की जांच में उनके घर से कई तरह की दवाइयां बरामद हुई हैं. इनमें ग्लूटाथियोन (Glutathione) भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला खुद को जवां और खूबसूरत दिखाने के लिए पिछले 7-8 सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट करवा रही हैं. 

इस वजह से और बढ़ी दवा की पापुलैरिटी 

ग्लूटाथियोन की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ सालों में ज्यादा बढ़ी है. खासकर, ‘मेड इन हेवेन’ सीरीज के बाद, जिसमें सरीना नाम के एक किरदार को चेहरे को गोरा बनाने के लिए इस ट्रीटमेंट से गुजरते हुए दिखाया गया था.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा बिसारिया बताती हैं, ”ग्लूटाथियोन ग्लाइसिन, सिस्टीन और ग्लूटामिक एसिड नामक अमीनो एसिड से बना एक एंटीऑक्सीडेंट है. मानव शरीर में लीवर ग्लूटाथियोन का उत्पादन स्वाभाविक रूप से करता है, जो शरीर के कई कामों में अहम भूमिका निभाता है. जब स्किन ब्राइटनिंग की बात आती है, तो लिपोसोमल ग्लूटाथियोन (एल-ग्लूटाथियोन) और एसिटाइल ग्लूटाथियोन का आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है.”  

भारत में तेजी से फैल रहा कारोबार 

भारत में इसी ग्लूटाथियोन का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे देश में अकेले ग्लूटाथियोन का मार्केट 114 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. वहीं, पूरी स्किन ब्राइटनिंग दवाइयों के बाजार की बात करें तो यह 1,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है. भारत में ग्लूटाथियोन टैबलेट के मार्केट साइज की बात करें, तो यह 100 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच चुका है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहां 2024 में भारत में इसका मार्केट 13.39 मिलियन डॉलर यानी 114 करोड़ रुपये का रहा. खास बात तो यह है कि इस दवा की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसकी बिक्री में करीब 13 CAGR के करीब ग्रोथ देखी जा रही है. फार्मा और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में स्किन केयर प्रोडक्ट्स में ग्लूटाथियोन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. 

भारत में ग्लूटाथियोन बेचने वाली कंपनियां 

भारत में कई सारी कंपनियां ग्लूटाथियोन टैबलेट बनाती हैं. इनमें ग्रीनवेल लाइफसाइन्स, डीएम फार्मा, यक्सन बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड, ज़ीके हेल्थकेयर और ग्लेडियर वेलनेस के नाम शामिल हैं. इनके अलावा, सेतु न्यूट्रिशन, कार्बामाइड फोर्ट और हर्बल मैक्स जैसे ब्रांड विभिन्न फॉर्मूलेशन के साथ ग्लूटाथियोन सप्लीमेंट बेचते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

क्या 1800 के लेवल को पार कर जाएगा मुकेश अंबानी की RIL का शेयर? नुवामा को है भारी रिटर्न की उम्मीद



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments