Saturday, July 12, 2025
HomeBreaking Newsghaziabad woman big claims rcb player yash dayal had multiple affairs yash...

ghaziabad woman big claims rcb player yash dayal had multiple affairs yash dayal harassment case


Yash Dayal Harassment Case: पिछले सप्ताह शनिवार को भारतीय क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगने की खबर सामने आई थी. इस महिला ने बताया कि उनका RCB के स्टार गेंदबाज के साथ 5 सालों तक रिलेशनशिप चला था, लेकिन इस दौरान उनका शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से शोषण किया गया था. अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यश दयाल के कई महिलाओं के साथ संबंध थे.

दैनिक भास्कर के मुताबिक शिकायत करने वाली महिला ने आरोपों की लिस्ट लंबी कर दी है. शिकायत में दावा किया गया कि यश दयाल के कई महिलाओं के साथ संबंध थे. गाजियाबाद पुलिस ने उनका स्टेटमेंट दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेटर को नोटिस भेज दिया है. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि यश दयाल की इस महिला के साथ बातचीत सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई थी. यह महिला, यश दयाल के परिवार के करीब थी और उनके घर पर रह चुकी थी. हालांकि यश दयाल के पिता ने उनसे पहचानने से इनकार कर दिया है.

शिकायत दर्ज करने वाली महिला ने यह भी दावा किया कि वो फरवरी 2025 में एक RCB प्लेयर के शादी समारोह में शामिल हुई थी. यहीं पर उनकी और यश दयाल की सगाई की बात छिड़ी थी. उसने बताया कि जब तक यश उनके साथ रिलेशन में रहे, इस दौरान RCB का यह स्टार खिलाड़ी कई अन्य रिलेशन में भी रहा. 17 अप्रैल को उसे एक और महिला का कॉल आया, जिसने यश दयाल के साथ रिलेशन में होने का सबूत दिया था. 3 अन्य महिलाएं भी ऐसे ही दावे कर चुकी हैं.

दैनिक भास्कर अनुसार इस महिला ने कहा, “पावर, पैसा और फेम के जरिए इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुझे भारतीय न्याय प्रणाली में पूरा विश्वास है. मैं इस सबको नजरंदाज कर सकती थी, लेकिन मुझे कैसा पता चलता कि वो धोखा दे रहे हैं. मैंने सब भगवान पर छोड़ दिया और जब उनके परिवार वालों ने मेरे साथ गलत बर्ताव करना शुरू किया तब मैंने कानून का सहारा लिया.”

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित छूट जाएंगे पीछे; पंत और जायसवाल लिखेंगे नया इतिहास



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments