Tuesday, December 30, 2025
Homeखेलg kamalini ; India Sri Lanka Women Cricket Match Update | 5th...

g kamalini ; India Sri Lanka Women Cricket Match Update | 5th T20 LIVE Cricket Score smriti mandhana richa ghosh jemimah rodrigues | इंडिया विमेंस ने श्रीलंका को 176 रन का टारगेट दिया: दीप्ति टी-20 की टॉप विकेट टेकर बनीं, निलाक्षी को LBW किया; श्रीलंका- 151/7


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • G Kamalini ; India Sri Lanka Women Cricket Match Update | 5th T20 LIVE Cricket Score Smriti Mandhana Richa Ghosh Jemimah Rodrigues

तिरुवनंतपुरमकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू का विकेट सेलिब्रेट करतीं भारतीय खिलाड़ी।  (फोटो- BCCI) - Dainik Bhaskar

श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू का विकेट सेलिब्रेट करतीं भारतीय खिलाड़ी। (फोटो- BCCI)

इंडिया विमेंस ने पांचवें टी-20 में श्रीलंका को 176 रन का टारगेट दिया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 175 रन बना दिए।

श्रीलंका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। रश्मिका सेवंदी (7 रन) और मलकी मदारा (3 रन) पिच पर हैं। दीप्ति शर्मा टी-20 की टॉप विकेट टेकर बन गईं। उन्होंने निलाक्षी डी सिल्वा के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की। उनके नाम अब 152 विकेट हो गए।

श्री चरणी, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। कविषा दिलहारी 5, निलाक्षी डी सिल्वा 3 और कप्तान चमारी अटापट्टू 2 रन बनाकर आउट हुईं। इमेशा दुलानी ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने हसिनी परेरा के साथ 79 रन की पार्टनरशिप भी की। हसिनी 65 रन बनाकर बोल्ड हुईं।

इंडिया विमेंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 43 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 68 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने 27 और अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए। श्रीलंका से चमारी अटापट्टू, कविषा दिलहारी और रश्मिका सेवांदी ने 2-2 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शेफाली वर्मा, जी कमलिनी, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, कौशिनी नुथयांगना, रश्मिका सेवांदी, मालकी मदारा, इनोका रणवीरा, निमाषा मदुशानी।

लाइव अपडेट्स

अभी

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका के 150 रन पूरे

19वें ओवर में श्रीलंका ने 150 रन पूरे कर लिए। रश्मिका सेवंदी और मालकी मदारा पिच पर मौजूद रहीं। टीम ने 140 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया था।

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक ओवर में 2 विकेट गिरे

18वें ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट गंवा दिए। ओवर की चौथी बॉल पर कौशिनी नुथयांगना रन आउट हो गईं। वहीं पांचवीं गेंद पर स्नेह राणा ने हर्षिता समरविक्रमा को कैच करा दिया।

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हसिनी फिफ्टी लगाकर आउट

श्री चरणी ने 17वें ओवर में पहला विकेट लिया।

श्री चरणी ने 17वें ओवर में पहला विकेट लिया।

17वें ओवर में श्रीलंका ने ओपनर हसिनी परेरा का विकेट भी गंवा दिया। ओवर की चौथी गेंद पर श्री चरणी ने हसिनी को बोल्ड कर दिया। हसिनी 65 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 42 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्का लगाया।

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वैष्णवी शर्मा को विकेट

विकेट की खुशी मनातीं भारत की प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनातीं भारत की प्लेयर्स।

15वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने पहला विकेट झटक लिया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर कविषा दिलहारी को बोल्ड कर दिया। कविषा 3 रन ही बना सकीं।

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हसिनी परेरा ने फिफ्टी लगाई

16वें ओवर में श्रीलंका की ओपनर हसिनी परेरा ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने अमनजोत कौर के खिलाफ ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और 37 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। यह सीरीज में उनकी पहली ही फिफ्टी है।

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीप्ति टॉप विकेट टेकर बनीं

14वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने भारत को तीसरा विकेट दिलाया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर निलाक्षी डी सिल्वा को LBW कर दिया। वे 3 रन ही बना सकीं। इसी के साथ दीप्ति टी-20 इंटरनेशनल की टॉप विकेट टेकर बन गईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 151 विकेट हैं।

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमनजोत ने फिफ्टी पार्टनरशिप तोड़ी

अमनजोत कौर ने इमेशा दुलानी का विकेट लेकर फिफ्टी पार्टनरशिप तोड़ी।

अमनजोत कौर ने इमेशा दुलानी का विकेट लेकर फिफ्टी पार्टनरशिप तोड़ी।

12वें ओवर में श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवाया। अमनजोत कौर ने ओवर की पहली ही गेंद पर इमेशा दुलानी को कैच करा दिया। वे 39 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने हसिनी परेरा के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 गेंद पर 79 रन की पार्टनरशिप की।

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इमेशा दुलानी की फिफ्टी पूरी

11वें ओवर में श्रीलंका की इमेशा दुलानी ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने वैष्णवी शर्मा के खिलाफ ओवर में सिंगल लेकर 38 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उनके साथ हसिनी परेरा भी पिच पर मौजूद रहीं।

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

10 ओवर में श्रीलंका 75/1

स्नेह राणा 2 ओवर में 16 रन दे चुकी हैं।

स्नेह राणा 2 ओवर में 16 रन दे चुकी हैं।

176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका विमेंस ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 75 रन बना लिए। इमेशा दुलानी और हसिनी परेरा ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली।

03:45 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका की फिफ्टी पूरी

7वें ओवर में श्रीलंका ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी पिच पर मौजूद रही। टीम ने दूसरे ओवर में कप्तान चमारी अटापट्टू का विकेट गंवा दिया था। हसिनी और इमेशा ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप भी कर ली।

03:30 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

अरुंधति ने भारत को पहला विकेट दिलाया

अटापट्टू का विकेट सेलिब्रेट करती भारतीय खिलाड़ी। (फोटो- BCCI)

अटापट्टू का विकेट सेलिब्रेट करती भारतीय खिलाड़ी। (फोटो- BCCI)

अरुंधति रेड्डी ने अपने पहले और श्रीलंकाई पारी के दूसरे ओवर में भारत को पहला विकेट दिला दिया। उन्होंने 5वीं बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच कराया। अटापट्टू 2 रन ही बना सकीं।

अटापट्‌टू को दीप्ति शर्मा ने कैच किया।

अटापट्‌टू को दीप्ति शर्मा ने कैच किया।

03:21 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

दीप्ति शर्मा के पहले ओवर से 3 रन आए

टीम इंडिया 175 रन के स्कोर का बचाव कर रही है।

टीम इंडिया 175 रन के स्कोर का बचाव कर रही है।

176 रन का टारगेट चेज करने उतरीं श्रीलंकाई ओपनर्स पहले ओवर में 3 रन ही बना सकीं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा को गेंद थमाई थी। उनकी दूसरी, 5वीं और छठी बॉल पर सिंगल आए।

03:15 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

इनिंग ब्रेक: श्रीलंका को 176 रन का टारगेट

03:08 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

20वें ओवर से 20 रन आए, 3 चौके और एक छक्का

भारतीय पारी के आखिरी ओवर से 20 रन आए। मलकी मदारा के इस ओवर में अरुंधति रेड्डी ने 3 चौके और एक छक्का लगाया। इस तरह भारत ने 175 रन बनाते हुए श्रीलंका को 176 रन का टारगेट दिया।

03:01 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हरमनप्रीत कौर 68 रन बनाकर आउट

18वें ओवर में भारतीय टीम ने 7वां विकेट गंवाया। यहां पर कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर 68 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें कविषा दिलहारी ने बोल्ड कर दिया। उन्हें दूसरा विकेट मिला है। उन्होंने पावरप्ले में जी कमलिनी (12 रन) को LBW किया।

02:52 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

भारत का छठा विकेट गिरा, अमनजोत आउट

17वें ओवर की 5वीं बॉल पर अमनजोत कौर 21 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें रश्मिका सेवांदी ने कविषा दिलहारी के हाथों कैच कराया। रश्मिका को दूसरा विकेट मिला है। उन्होंने हरलीन देओल (13 रन) को बोल्ड कर दिया।

02:40 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हरमनप्रीत की फिफ्टी, भारत का स्कोर 100 पार

हरमन ने 35 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की।

हरमन ने 35 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की।

15वें ओवर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 35 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। हरमन ने इस ओवर में चमारी अटापट्‌टू की बॉल पर लगातार दो चौके लगाए। इसी ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।

02:26 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

दीप्ति भी पवेलियन लौटीं, अटापट्टू को दूसरा विकेट

दीप्ति शर्मा महज 7 रन बना सकीं। (फोटो- BCCI)

दीप्ति शर्मा महज 7 रन बना सकीं। (फोटो- BCCI)

11वें ओवर में भारत का 5वां विकेट गिरा। यहां पर दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें चमारी अटापट्टू ने निमाषा मीपागे के हाथों कैच कराया। अटापट्टू ने ऋचा घोष (5 रन) का भी विकेट लिया।

02:15 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

ऋचा घोष 5 रन बनाकर आउट, अटापट्टू को विकेट

9वें ओवर की तीसरी बॉल पर भारत का चौथा विकेट गिरा। यहां पर ऋचा घोष 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें चमारी अटापट्टू ने विकेटकीपर कुशीनी नुथयांगना के हाथों कैच कराया।

02:09 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

भारत का स्कोर 50 पार, हरमनप्रीत नाबाद

8वें ओवर में भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इनोका रणवीरा के ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाकर स्कोर 50 पार पहुंचाया। उन्होंने इस ओवर में 3 चौके लगाए।

02:02 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हरलीन को सेवांदी ने बोल्ड किया

7वें ओवर की पहली बॉल पर भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया। यहां पर हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें रश्मिका सेवांदी ने बोल्ड कर दिया।

02:00 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में भारत का स्कोर 40/2

टॉस हारकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने 6 ओवर के खेल में 40 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए। डेब्यू मैच खेल रहीं जी कमलिनी 12 रन और शेफाली वर्मा 5 रन बनाकर आउट हुईं।

01:57 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हरलीन को जीवनदान, अटापट्टू से कैच छूटा

पावरप्ले के आखिरी ओवर में हरलीन देओल को जीवनदान मिला। इनोका रणवीरा के ओवर की तीसरी बॉल पर मिड ऑफ पर कप्तान चमारी अटापट्टू से हरलीन का कैच ड्रॉप हो गया। यहां 11 रन पर खेल रही थीं।

01:54 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

शेफाली के बाद कमलिनी LBW आउट हुईं

कविषा दिलहारी ने कमलिनी को LBW किया।

कविषा दिलहारी ने कमलिनी को LBW किया।

5वें ओवर में भारत ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां पर डेब्यू मैच खेल रहीं जी कमलिनी 12 रन बनाकर आउट हुईं। कविषा दिलहारी की बॉल पर कमलिनी के पैड पर लगी। फील्ड अंपायर ने आउट भी दे दिया। ऐसे में कमलिनी ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला नहीं बदला।

01:39 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

शेफाली वर्मा 5 रन बनाकर कैच आउट 

शेफाली को इमेशा दुलानी ने कैच किया।

शेफाली को इमेशा दुलानी ने कैच किया।

भारत ने दूसरे ओवर की पहली बॉल पर पहला विकेट गंवाया। यहां शेफाली वर्मा 5 रन बनाकर आउट हुईं। वे मिडिल-लेग स्टंप की गुड लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑन पर खेलना चाहती थीं, लेकिन मिस टाइम कर गईं और इमेशा दुलानी को कैच थमा बैठीं।

01:34 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

शेफाली वर्मा ने चौके से खाता खोला

भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने मलकी मदारा की बॉल पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। उन्होंने मलकी की दूसरी बॉल पर फ्लिक किया और बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। पहली बॉल शेफाली के पैड पर लगी, लेकिन श्रीलंकाई टीम ने रिव्यू नहीं लिया। इस ओवर से महज 5 रन आए।

01:22 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

17 साल की जी कमलिनी को हरमनप्रीत ने डेब्यू कैप दी

01:06 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

दोनों टीमों में 2-2 बदलाव, स्नेह राणा की वापसी

इस मैच के लिए दोनों टीमों ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में दो-दो बदलाव किए हैं। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया है, जबकि तमिलनाडु की स्पिनर जी कमलिनी डेब्यू कर रही हैं। उन्हें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डेब्यू कैप दी। स्नेह राणा की वापसी हुई है। श्रीलंकाई टीम में रणवीरा और मदारा की वापसी हुई है।

01:05 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

टॉस का सिक्का उछालती भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

टॉस का सिक्का उछालती भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीता है। अटापट्टू ने कहा- हम चेज करना चाहेंगे। हमने इस सीरीज से बहुत कुछ सीखा है।

12:53 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

तमिलनाडू की कमलिनी डेब्यू कर रहीं

डेब्यू कैप के साथ कमलिनी।

डेब्यू कैप के साथ कमलिनी।

तमिलनाडु की स्पिनर जी कमलिनी डेब्यू कर रही हैं। उन्हें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डेब्यू कैप दी।

12:44 PM30 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

महिला क्रिकेट में भारत-श्रीलंका 5वां टी-20 आज

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments