Friday, July 18, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीFlipkart Sale: Motorola Edge 50 Fusion की कीमत धड़ाम, सस्ता मिल रहा...

Flipkart Sale: Motorola Edge 50 Fusion की कीमत धड़ाम, सस्ता मिल रहा 12GB रैम वाला फोन


Motorola Edge 50 Fusion 5G
Image Source : MOTOROLA INDIA
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन

Flipkart पर चल रहे GOAT Sale का आज यानी 17 जुलाई को आखिरी दिन है। इस सेल में कई ब्रांड के स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, एसी आदि पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Motorola के पिछले साल लॉन्च हुए 12GB रैम वाले फोन Edge 50 Fusion को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कर्व्ड डिस्प्ले, वीगन लेदर बैक पैनल, 5000mAh बैटरी से लैस यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा।

Motorola Edge 50 Fusion दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM +128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद यह 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वहीं, इसका 12GB रैम वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल रहा है। इसे 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत में 7,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 16,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। 

Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स

मोटोरोला का यह फोन 6.67 इंच के 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो 144 Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही, यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में स्मार्ट वाटर टच प्रोटेक्शन के साथ-साथ IP68 रेटिंग दी गई है। फोन के बैक में वीगन लेदर की फिनिशिंग मिलेगा।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड Hello OS पर काम करता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

Redmi के 200MP कैमरा वाले फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत, हजारों रुपये सस्ता हुआ तगड़ा फोन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments