- Hindi News
- Sports
- FIDE World Cup Quarter Final 2025 Update; Divya Deshmukh | India China
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत की चार महिला चेस खिलाड़ी FIDE विमेंस वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कोनेरू हम्पी, द्रोणवल्ली हरिका, आर.वैशाली और इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
अनुभवी हम्पी ने भी स्विट्जरलैंड की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को टाईब्रेक्स में 1.5-0.5 से हराया। हम्पी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चीन की युशिन सॉन्ग से भिड़ेंगी।
दिव्या और हरिका में से एक का सेमीफाइनल में जाना तय दिव्या और हरिका में से एक का सेमीफाइनल में जाना तय है। क्वार्टर फाइनल में दिव्या और हरिका आपस में भिड़ेंगी। जिससे यह मुकाबला पूरी तरह से भारतीय होगा।
दिव्या ने प्री-क्वार्टरफाइनल में दूसरे वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी झू जिनर को 1.5-0.5 से हराया। उन्होंने पहले गेम में काले मोहरों से जीत हासिल की और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से ड्रॉ किया।

दिव्या ने प्री-क्वार्टरफाइनल में दूसरे वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी झू जिनर को 1.5-0.5 से हराया।
हरिका ने रूस की कतेरीना लागनो के खिलाफ 15+10 रैपिड टाईब्रेक्स के पहले गेम में हार का सामना किया, लेकिन दूसरे गेम में वापसी करते हुए जीत हासिल की। मुकाबला फिर 10+10 रैपिड टाईब्रेक्स में चला गया, जहां हरिका ने पहले गेम में काले मोहरों से ड्रॉ किया और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से जीत दर्ज की।

हरिका द्रोणावल्ली और काटेरिना लाग्नो ने आधा-आधा अंक साझा किया।
वैशाली का सामना चीनी खिलाड़ी से होगा आर.वैशाली ने कजाकिस्तान की मेरुएर्त कमालिदेनोवा के खिलाफ 15+10 और 10+10 रैपिड टाईब्रेक्स में गेम्स को बांटा। मुकाबला ब्लिट्ज टाईब्रेक्स में चला गया, जहां प्रत्येक खिलाड़ी को प्रति गेम तीन सेकंड की बढ़ोतरी के साथ पांच मिनट मिले।
वैशाली ने पहले गेम में काले मोहरों से ड्रॉ किया और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से जीत हासिल की। वैशाली का क्वार्टरफाइनल मुकाबला चीन की तान झोंगयी से होगा।
विमेंस वर्ल्ड कप में टॉप-3 में रहने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगी महिला विश्व कप, एक हाई-स्टेक नॉकआउट टूर्नामेंट है, जिसमें कुल 6,91,250 अमेरिकी डॉलर (5 करोड़ 96 लाख रुपए) का पुरस्कार है। विजेता को 50,000 डॉलर (43 लाख 9 हजार रुपए) मिलेंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में टॉप-3 पर रहने वाली महिला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई भी करेंगी।
______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कॉन्वे की फिफ्टी से न्यूजीलैंड जीता:ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया; मैट हेनरी को 3 विकेट

डेवोन कॉन्वे की फिफ्टी से न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को टी20I ट्राई सीरीज में 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इसी के साथ कीवी टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई हैं। पूरी खबर