जकार्ता2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तस्वीर धमाके के बाद मस्जिद को हुए नुकसान की है।
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 54 लोग घायल हो गए।
यह धमाका उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में स्थित एक स्कूल परिसर के अंदर बनी मस्जिद में हुआ। घटना के बाद शहर के पुलिस प्रमुख असेप एदी सुहेरी ने बताया कि पुलिस धमाके के वजह की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस को घटनास्थल के पास कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं, जिनमें हाथ से बनाए गए विस्फोटक उपकरण (IED) जैसे हिस्से, एक रिमोट कंट्रोल, और एयरसॉफ्ट व रिवॉल्वर जैसी बंदूकें शामिल हैं।

पुलिस को घटनास्थल पर बॉडी वेस्ट, रिवॉल्वर और एक गन बरामद हुई है।
नमाज पढ़ने के दौरान धमाका हुआ
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहला धमाका मस्जिद के मुख्य हाल के पिछले हिस्से से हुआ, जिससे नमाज पढ़ रहे लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
गणित के शिक्षक बुदी लकसोनो, जो उस वक्त मस्जिद के अंदर मौजूद थे, ने बताया कि “खुतबा (भाषण) अभी शुरू ही हुआ था कि जोरदार धमाका हुआ। कुछ ही सेकंड में धुआं फैल गया। छात्र बाहर भागे।
कोई रो रहा था, कोई गिर पड़ा, सब घबरा गए।”अधिकांश घायलों को कांच के टुकड़ों और तेज आवाज के झटके से चोटें आईं। सभी घायलों को केलापा गाडिंग जिले के क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
घटना के तुरंत बाद नौसेना के जवानों और जकार्ता पुलिस ने इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते ने पूरे क्षेत्र की तलाशी ली।
खबर अपडेट हो रही है…


