Friday, July 25, 2025
HomeखेलEx-Indian Kabaddi Captain Deepak Hooda's Dramatic Rescue from Ganges in Haridwar |...

Ex-Indian Kabaddi Captain Deepak Hooda’s Dramatic Rescue from Ganges in Haridwar | कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा गंगा में बहे: पहले मुकरे, 3 घंटे बाद बोले- पैर फिसल गया था; उत्तराखंड पुलिस ने डूबने से बचाया – Rohtak News


हरिद्वार में गंगा में बहे दीपक हुड्‌डा को रेस्क्यू करती पुलिस टीम। इनसेट में हुड्‌डा की फाइल फोटो।

हरियाणा के रोहतक में रहने वाले इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह देख वहां तैनात हरिद्वार पुलिस की टीम ने उनको गंगा में बहने और डूबने से बचाया। इसका खुलासा तब हुआ, जब उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया (X) पर र

.

हालांकि बुधवार (23) जुलाई को शाम करीब 5 बजे दीपक हुड्‌डा से ‘दैनिक भास्कर’ ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया कि वह हरिद्वार गए ही नहीं थे। पुलिस के शेयर किए वीडियो में दिख रहा शख्स कोई दूसरा है।

इसके बाद रात करीब 8 बजे जब वे हरिद्वार से घर रोहतक पहुंचे तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने कबूल किया कि ये वीडियो उनका ही है। पैर फिसलने से वह गंगा में गिर गए थे। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें बचाया।

दीपक हुड्‌डा हरियाणा में भाजपा के नेता हैं और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह हिसार की बॉक्सर स्वीटी बूरा के पति भी हैं लेकिन अभी दोनों के रिश्ते में विवाद चल रहा है।

हरिद्वार में पैर फिसलने से गंगा में बहने की जानकारी देते हुए दीपक हुड्‌डा।

हरिद्वार में पैर फिसलने से गंगा में बहने की जानकारी देते हुए दीपक हुड्‌डा।

हुड्‌डा ने कहा- हादसा किसी के साथ भी हो सकता है दीपक हुड्‌डा ने कहा कि आज (23 जुलाई) महाशिवरात्रि थी। भोले बाबा का दिन था। इस वजह से मैं सुबह-सुबह गंगा स्नान के लिए गया था। मैं गंगा के किनारे डुबकी लगा रहा था। वहां पर मेरा पैर फिसल गया। हादसा तो किसी के साथ भी हो सकता है। मां गंगा और भोले बाबा का आशीर्वाद है कि मैं सुरक्षित हूं। मैं उत्तराखंड पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं।

उत्तराखंड पुलिस ने कहा था- स्टार कबड्‌डी खिलाड़ी को बचाया दीपक हुड्‌डा के गंगा में बहने का खुलासा तब हुआ था, जब उत्तराखंड पुलिस की ओर से बुधवार, 23 जुलाई 2025 की शाम 4 बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया (X) पर वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें पुलिस ने लिखा कि स्टार कबड्‌डी खिलाड़ी को उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू किया। दीपक हुड्‌डा ने धन्यवाद किया।

उत्तराखंड पुलिस की ओर से किया गया पोस्ट…

पहले दीपक हुड्‌डा ने कहा- मेरी वीडियो नहीं, मैं तो रोहतक में हूं इस मामले में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने कहा- मैं तो रोहतक में ही हूं। गांव मोखरा में भाजपा मंडल अध्यक्षों की मीटिंग में मौजूद हूं। मेरे साथ जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका भी हैं। जो वीडियो दिखाई जा रही है, वह मेरी नहीं है। इस वीडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने कहा है कि उत्तराखंड पुलिस से भी उनकी फोन पर बात हुई है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को भी बता दिया है कि यह वीडियो उनका नहीं है। किसी ने गलत वीडियो जारी की है, जिसमें व्यक्ति की शक्ल भी नजर नहीं आ रही है।

गंगा से रेस्क्यू किए जाने के बाद पुलिस की बोट में बैठा व्यक्ति, पुलिस का कहना है कि ये स्टार कबड्‌डी प्लेयर दीपक हुड्‌डा हैं।

गंगा से रेस्क्यू किए जाने के बाद पुलिस की बोट में बैठा व्यक्ति, पुलिस का कहना है कि ये स्टार कबड्‌डी प्लेयर दीपक हुड्‌डा हैं।

दीपक हुड्‌डा को उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे बचाया

उत्तराखंड पुलिस के वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की PAC टीम गंगा नदी में दीपक हुड्‌डा को रेस्क्यू कर रही है। शुरुआत में दीपक पुलिस की लाइफ बोट से लटके हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें ऊपर खींचा और बोट में बैठाया। इसके बाद टीम बोट को सुरक्षित किनारे की ओर लेकर चली। इस दौरान टीम के सदस्य रेस्क्यू कर लाए गए हुड्‌डा से लगातार हालचाल पूछते रहे। कुछ ही देर में टीम बोट को किनारे लेकर पहुंची है। इसके बाद किनारे पर मौजूद टीम के लोगों ने हुड्‌डा को वोट से उतारा। इस दौरान गंगा के पुल पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे।

कौन हैं दीपक हुड्‌डा…

  • हुड्‌डा ने 2009 में कबड्‌डी खेलना शुरू किया: बता दें कि दीपक हुड्‌डा रोहतक में महम के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2009 में कबड्‌डी खेलना शुरू किया था। इसके बाद वह कबड्‌डी में बड़ा नाम कमाते हुए एशियन खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट बने और भारतीय कबड्डी टीम कप्तान भी रहे।
  • 12 फरवरी 2024 में BJP जॉइन की, विधानसभा चुनाव लड़ा: दीपक हुड्‌डा ने 12 फरवरी 2024 को रोहतक में भाजपा का दामन थामा था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी थीं। इसके बाद BJP ने विधानसभा चुनाव में उन्हें रोहतक की महम सीट से टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस के बलराम दांगी ने उन्हें हरा दिया।
साल 2022 में दीपक हुड्‌डा और बॉक्सर स्वीटी बूरा ने शादी की थी, लेकिन अब दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। - फाइल फोटो

साल 2022 में दीपक हुड्‌डा और बॉक्सर स्वीटी बूरा ने शादी की थी, लेकिन अब दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। – फाइल फोटो

पत्नी के साथ विवाद पर चर्चा में आए इस साल मार्च महीने में हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा ने हिसार में दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवाई थी। स्वीटी ने कहा था कि दीपक ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ रुपए और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

इसके बाद दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर रोहतक में शिकायत दी। इसके बाद स्वीटी बूरा ने हिसार के महिला पुलिस थाने में दीपक हुड्‌डा से मारपीट की। इसके वीडियो भी सामने आए थे।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पर फ्रॉड की FIR:इंडियन कबड्डी कैप्टन रहे पति ने रोहतक में कराया केस; स्वीटी बूरा हिसार में पर्चा करा चुकीं

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर रहीं स्वीटी बूरा पर रोहतक में पति ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया है। बूरा के पति भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन रह चुके हैं। दीपक ने स्वीटी और उनके परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी प्रॉपर्टी और कैश हड़पा है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments