Tuesday, August 12, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीeSIM Fraud बना साइबर ठगों का नया हथियार, ATM ब्लॉक, UPI बंद,...

eSIM Fraud बना साइबर ठगों का नया हथियार, ATM ब्लॉक, UPI बंद, फिर भी अकाउंट से निकले लाखों रुपये, जानें कैसे बचें


eSIM Fraud, SIM Card Scam, DoT- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
ई-सिम फ्रॉड

eSIM Fraud: साइबर अपराधियों ने अब फ्रॉड करने का नया तरीका ढूंढ़ लिया है। लोगों को भनक भी नहीं लगती है और उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकल जाते हैं। सिम स्वैप के बाद अब eSIM फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही हैं। मुंबई में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें शख्स द्वारा ATM कार्ड, UPI आदि ब्लॉक करने के बाद भी अकाउंट से करीब 4 लाख रुपये निकल गए। एक छोटी सी लापरवाही की वजह से इतने बड़े फ्रॉड को अंजाम दिया गया। आइए, जानते हैं कि यह फ्रॉड कैसे हुआ और आपको इससे कैसे बचना चाहिए?

क्या है eSIM Fraud?

फिजिकल सिम कार्ड की तरह ही आजकल टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के रिक्वेस्ट पर eSIM यानी डिजिटल सिम कार्ड जारी करती हैं। इसमें आपको फोन में कोई सिम लगाना नहीं होता है, बल्कि आपको एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा, जो सिम कार्ड का काम करेगा। ई-सिम के जरिए भी वो सभी काम कर पाएंगे, जो आप फिजिकल सिम कार्ड के जरिए करते हैं। साइबर ठग अगर आपके फिजिकल सिम कार्ड का eSIM जारी करा लेते हैं तो उनके पास आपके बैंक अकाउंट का एक्सेस होगा, जिसके बाद आपके साथ भी बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

मुंबई की घटना में भी ठीक ऐसा ही होता है। एक शख्स को किसी अनजान नंबर से फोन आता है। उसके 15 मिनट के बात फोन से नेटवर्क गायब हो जाता है। जबतक की शख्स कुछ समझ पाता अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। बैंक में कॉल करके ATM कार्ड, UPI आदि ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट करता है, तब तक बहुत देर हो जाती है और अकाउंट से करीब 4 लाख रुपये निकल जाते हैं। हालांकि, शख्स ने इसकी जानकारी साइबर सेल में दी और इसकी जांच चल रही है।

कैसे हुआ फ्रॉड?

शख्स के पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है, जिसमें उसके पास कोई लिंक भेजा जाता है। शख्स ने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया, जो सिम कार्ड को eSIM में बदलने के लिए परमिशन होता है। इसके बाद उसके फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है क्योंकि सिम कार्ड बदल गया। हालांकि, सिम स्वैप में 24 घंटे तक फोन में कोई इनकमिंग SMS नहीं आता है, लेकिन कॉल के जरिए OTP प्राप्त किया जा सकता है। साइबर अपराधियों ने इसी का इस्तेमाल करके अकाउंट एक्सेस किया।

कैसे बचें?

जैसा कि साफ है कि इस बड़े फ्रॉड के पीछे की मुख्य वजह अनजान नंबर (Unknown Number) से कॉल रिसीव करना है। अगर, आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप भी किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करें। इसके अलावा किसी URL वाले मैसेज पर क्लिक न करें। साथ ही, अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। अगर, आप अपनी जानकारियां गोपनीय रखते हैं तो आपके साथ फ्रॉड होने का खतरा कम रहता है। 

यह भी पढ़ें –

BSNL ने 336 दिन सिम एक्टिव रखने का सस्ते में कर दिया जुगाड़, इस नए 4G प्लान ने निजी कंपनियों के उड़ाए होश





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments