Thursday, July 10, 2025
HomeBreaking NewsEntry of Starlink in India What will be the speed price, and...

Entry of Starlink in India What will be the speed price, and what benefits will it provide know everything


एलन मस्क की कंपनी SpaceX के सेटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट Starlink को भारत सरकार से कमर्शियल इंटरनेट सर्विस के लिए मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही देशभर के ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सकेगा, जहां अभी तक मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडबैंड नहीं पहुंच पाते.

क्या है Starlink?

Starlink एक सेटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस है जो पृथ्वी के लो-ऑर्बिट (LEO) में घूमते हजारों छोटे सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट सेवा देती है. इसका उद्देश्य उन जगहों तक इंटरनेट पहुंचाना है जहां परंपरागत नेटवर्क असफल रहे हैं.

भारत में Starlink की स्पीड कितनी होगी?

दुनिया के अन्य देशों में Starlink की एवरेज स्पीड:

  • डाउनलोड स्पीड: 100–250 Mbps

  • अपलोड स्पीड: 20–40 Mbps

  • लेटेंसी (Ping): 20ms से 50ms

भारत में भी ऐसी ही स्पीड मिलने की उम्मीद है, जो गेमिंग, वीडियो कॉलिंग और HD स्ट्रीमिंग के लिए उपयुक्त होगी.

 कितनी होगी कीमत?

हालांकि आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ग्लोबल प्राइसिंग के आधार पर अनुमान है:

  • मंथली प्लान: ₹2,000 से ₹5,000

  • एक बार की किट लागत: करीब ₹40,000

किट में शामिल होंगे:

इंस्टॉलेशन के बाद केवल मासिक चार्ज देना होगा.

 Starlink से क्या होंगे फायदे?

  • ग्रामीण, पहाड़ी और सीमावर्ती इलाकों में भी तेज इंटरनेट मिलेगा

  • Jio या Airtel नेटवर्क न होने पर भी कनेक्टिविटी संभव

  • स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे

  • टेलीमेडिसिन के जरिए दूर से डॉक्टर की सलाह मिल सकेगी

  • डिजिटलीकरण को मिलेगा बूस्ट – पंचायत, स्कूल, लोकल बिजनेस होंगे जुड़ाव में

  • आपदा (बाढ़, भूकंप) के समय भी इंटरनेट उपलब्ध रहेगा

 भारत में पहले से मौजूद सेटेलाइट इंटरनेट कंपनियां

  1. OneWeb (Eutelsat):

    • भारती एंटरप्राइज और ब्रिटिश सरकार का जॉइंट वेंचर

    • मुख्य रूप से सरकारी और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को सेवाएं देती है

  2. Reliance Jio Satellite (JioSpaceFiber):

    • जियो की नई सेवा, अभी सीमित क्षेत्रों में टेस्टिंग

    • रिमोट एरिया पर फोकस

  3. Hughes Communications India:




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments