Wednesday, September 3, 2025
HomeखेलEngland all out for 131 in Leeds ODI vs South Africa Keshav...

England all out for 131 in Leeds ODI vs South Africa Keshav Maharaj | साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता लीड्स वनडे: इंग्लैंड 131 रन पर ऑलआउट, महाराज-मुल्डर ने मिलकर 7 विकेट लिए; मार्करम की फिफ्टी


लीड्स5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

इंग्लैंड ने 80 रन तक 2 ही विकेट गंवाए थे हेडिंग्ल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड ने तीसरे ओवर में ही बेन डकेट का विकेट गंवा दिया। वे 5 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें नांद्रे बर्गर ने कैच करा दिया। नंबर-3 पर उतरे जो रूट ने फिर जैमी स्मिथ के साथ टीम को 50 के करीब पहुंचा दिया।

रूट 17 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें लुंगी एनगिडी ने विकेटकीपर रायन रिकेलटन के हाथों कैच करा दिया। कप्तान हैरी ब्रूक ने फिर स्मिथ के साथ टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया। टीम ने 80 रन तक 2 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन फिर ब्रूक 12 रन बनाकर रन आउट हो गए।

जैमी स्मिथ के आउट होते ही बिखरी इंग्लिश टीम ओपनर स्मिथ ने फिफ्टी लगाई और जोस बटलर के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। स्मिथ 54 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें वियान मुल्डर ने कैच कराया। स्मिथ के आउट होते ही इंग्लिश टीम बिखर गई।

101 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने 3 ही विकेट गंवाए थे। यहां से टीम ने 30 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर जोस बटलर ने 15 रन बनाए, उनके बाद बाकी 6 बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इंग्लिश टीम 24.3 ओवर ही बैटिंग कर सकी।

महाराज ने 4 विकेट लिए साउथ अफ्रीका के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। यह इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के किसी स्पिनर का बेस्ट वनडे बॉलिंग फिगर है। मीडियम पेसर वियान मुल्डर ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर और राइट आर्म पेसर लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला। कॉर्बिन बॉश कोई विकेट नहीं ले सके। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत 132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत मजबूत रही। टीम ने इंग्लैंड से डेब्यू कर रहे सोनी बेकर के खिलाफ शुरुआती 3 ओवर में 44 रन बटोर लिए। हालांकि, दूसरे एंड पर जोफ्रा आर्चर ने जरूर किफायती बॉलिंग की, उन्होंने अपने 5 ओवर में महज 8 रन खर्च किए। ऐडन मार्करम ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। पहले पावरप्ले में साउथ अफ्रीका ने 67 रन बनाए।

दूसरे पावरप्ले में मार्करम ने रायन रिकेल्टन के साथ संभलकर बैटिंग की। दोनों ने 16 ओवर में टीम की सेंचुरी पूरी करा दी। मार्करम 86 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें आदिल रशीद ने कैच कराया। रिकेल्टन ने फिर कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर 20वें ओवर में स्कोर बराबर करा दिया।

ऐडन मार्करम ने 86 रन की पारी खेली।

ऐडन मार्करम ने 86 रन की पारी खेली।

रशीद को 3 विकेट 21वां ओवर रशीद फेंकने आए। उन्होंने दूसरी गेंद पर बावुमा को कैच कराया, वहीं तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया। बावुमा ने 6 रन बनाए, स्टब्स खाता भी नहीं खोल सके। नंबर-5 पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर विनिंग सिक्स लगाया और प्रोटियाज को 7 विकेट से जीत दिला दी। रिकेल्टन 31 और ब्रेविस 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

डेब्यू मैच में महंगे साबित हुए बेकर इंग्लैंड से डेब्यू वनडे मैच खेल रहे तेज गेंदबाज सोनी बेकर महंगे साबित हुए, उन्होंने 7 ओवर में 76 रन खर्च कर दिए। ब्रायडन कार्स ने 5 ओवर में 24 और आदिल रशीद ने 3.5 ओवर में 26 रन खर्च किए। रशीद के अलावा बाकी गेंदबाज विकेट नहीं ले सके।

सोनी बेकर ने 7 ओवर में 76 रन खर्च किए।

सोनी बेकर ने 7 ओवर में 76 रन खर्च किए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इंग्लैंड: हैरी ब्रूक (कप्तान), जैमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन डकेट, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और सोनी बेकर।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

सीरीज का दूसरा वनडे 4 सितंबर को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली जा रही है। 4 और 7 सितंबर को लॉर्ड्स और साउथैम्प्टन स्टेडियम में बाकी 2 वनडे खेले जाएंगे। 10, 12 और 14 सितंबर को कार्डिफ, मैनचेस्टर और नॉटिंघम में 3 टी-20 मैच होंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments