स्पोर्ट्स डेस्क45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ॉविमेंस वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
दोनों टीमें तीसरी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2017 और 2022 में दोनों टीमों का सामना हुआ था और दोनों बार इंग्लैंड ने बाजी मारी थी।
इतना ही नहीं, इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप के लीग राउंड में भी साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया था। उस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बैटिंग करते हुए 69 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सेमीफाइनल में दोनों टीमें फिर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी।
दोनों ने 5-5 मैच जीते टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने 7 मैच खेले, 5 जीते और महज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 मुकाबला गंवाया। एक मैच बेनतीजा रहा। टीम 11 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी 7 में से 5 मैच जीते, लेकिन टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार मिल गई। टीम 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही।
हेड टु हेड में इंग्लैंड आगे दोनों टीमों के बीच 1997 में पहली बार आमना-सामना हुआ था। तब से दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में 47 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इसमें इंग्लैंड ने 36 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं। जबकि 1 मैच का नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैच खेले गए। इंग्लिश टीम ने 7 और साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते। यानी यहां भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।

हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा रन बनाए टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए मिडिल ऑर्डर बैटर हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 7 मैचों में 288 रन हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। स्पिनर सोफी एकलस्टन बॉलिंग में टॉप पर हैं।

मलाबा 11 विकेट के साथ टॉप पर टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वॉलवार्ट टॉप स्कोरर हैं। लौरा ने 7 मैचों में 301 रन बना दिए हैं। नॉन्कुलुलेको मलाबा 11 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

बरसापारा स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां की सरफेस पर गेंद बल्ले पर काफी आसानी से आती है। बॉल कुछ पुरानी होने के बाद स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होने लगती है।
यहां अब तक 4 विमेंस मैच खेले गए हैं। सभी इसी वर्ल्ड कप में खेले गए। इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते और चेज करने वाली टीम ने भी 2 मैच जीते।
वेदर रिपोर्ट 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में मौसम ठीक रहेगा। दिन में बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि बारिश की ज्यादा आशंका नहीं है। तापमान लगभग 22-32°C के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।
साउथ अफ्रीका: लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।
कहां देखें मुकाबला? विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।


