स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राधा यादव ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टी-20 सीरीज जीत ली है। टीम ने चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड विमेंस टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।
15 रन देकर 2 विकेट लेने वाली राधा यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, दीप्ति शर्मा ने विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। पांचवां और आखिरी टी‑20 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। उसके बाद तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी।
स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 बनाए। सोफिया डंकली ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली। भारत के लिए राधा यादव और श्री चारणी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में स्मृति मंधाना (32) और शेफाली वर्मा (31) की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
दीप्ति ने पूरे किए 300 इंटरनेशनल विकेट दीप्ति शर्मा ने विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही दीप्ति अब विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने 128 मैचों में 145 विकेट अपने नाम किए हैं। दीप्ति से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट्ट हैं, जिनके नाम 151 विकेट हैं।

सोफिया डंकली का विकेट लेने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (बाएं) के साथ दीप्ति शर्मा।
भारत सीरीज में 3-1 से आगे भारत ने पहला मुकाबला 97 रन से जीता था। यह इंग्लैंड के खिलाफ विमेंस टीम की टी‑20 में अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। दूसरे मैच में इंग्लैंड को 24 रन से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने तीसरा मुकाबला 5 रन से जीता था।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चारानी।
इंग्लैंड: टैमी बीमोंट (कप्तान), सोफिया डंकली, डैनी वायट, एलिस कैप्सी, पेज स्कोलफील्ड, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफ़ी एक्लस्टन, इसी वॉन्ग, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।