Friday, July 11, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाEMI का बोझ ज्यादा है? इन बैंकों में करें Home Loan ट्रांसफर,...

EMI का बोझ ज्यादा है? इन बैंकों में करें Home Loan ट्रांसफर, ब्याज दर सिर्फ 7.35% से शुरू


Cheapest home loan

Photo:FILE सस्ता होम लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार रेपो रेट में 3 बार कटौती के बाद बैंकों ने लोन सस्ता किया है। इसके चलते होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि पर ब्याज दरें घटी हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी कई लोगों को ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ रहा है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो होम लोन की EMI की बोझ से परेशान हैं तो ट्रांसफर के विकल्प का चयन कर सकते हैं। हम आपको कुछ बैंकों की सूची दे रहे हैं, जो सस्ते ब्याज पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं। 

होम लोन ट्रांसफर स्कीम क्या है?

होम लोन ट्रांसफर स्कीम जिसे होम लोन बैलेंस ट्रांसफर भी कहा जाता है एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप अपने मौजूदा होम लोन को वर्तमान बैंक से किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, ताकि आपको कम ब्याज दर, बेहतर शर्तें या अन्य फायदे मिल सकें। होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर सस्ते ब्याज दर का विकल्प मिलता है। 

होम लोन की ब्याज दरें  (Loan 30 से 75 लाख रुपये)









बैंक  ब्याज दर
केनरा बैंक  7.35%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  7.35%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  7.50%
बैंक ऑफ बड़ौदा  7.50%

पंजाब नेशनल बैंक

 7.50%

होम लोन ट्रांसफर में किन बातों का रखें ख्याल?

अगर आप किसी बैंक में अपना लोन ट्रांसफर कर रहे हैं तो उस बैंके टर्म एंड कंडिशन, कुल ब्याज लागत, प्रोसेसिंग फीस आदि का आकलन कर लें। भले ही EMI कम हो, लेकिन लोन की अवधि और कुल ब्याज लागत पर नजर रखें। अगर लोन की अवधि कम बची हुई हो तो लोन ट्रांसफर करने से बचें। अगर आपका होम लोन 10 साल के लिए बचा है तो कम ब्याज पर बैलेंस ट्रांसफर करना फायदे का सौदा हो सकता है। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments