दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क का बनाया गया स्कूल Astra Nova एक बार फिर चर्चा में है. ये कोई आम स्कूल नहीं, बल्कि एक ऐसा ऑनलाइन स्कूल है जहां बच्चों को मार्क्स नहीं, बल्कि सोचने का तरीका सिखाया जाता है. अगर आपके बच्चे की उम्र 10 से 14 साल के बीच है और वह रटने की बजाय समझकर सीखना चाहता है, तो ये स्कूल उसके लिए एक अनोखा मौका हो सकता है.
यह स्कूल खासतौर पर 10 से 15 साल के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी पढ़ाई का तरीका बिल्कुल अलग है – ना कोई बुक लोड, ना रटाई, ना ही रिपोर्ट कार्ड. यहां सिर्फ वही सिखाया जाता है जो असली जिंदगी में काम आने वाला है.
रिपोर्ट्स के अनुसार यहां मैथ जैसे कठिन समझे जाने वाले विषय भी एलजेब्रा, जियोमेट्री और प्री-कैलकुलस के माध्यम से आसान तरीके से पढ़ाए जाते हैं. इसके साथ ही एक खास क्लास होती है – “आर्ट ऑफ प्रॉब्लम सॉल्विंग”, जिसमें बच्चों को सिखाया जाता है कि किसी भी समस्या को कैसे सोच-समझकर हल किया जाए.
यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका
यहां टॉपिक नहीं, टर्म बदलता है
Astra Nova में हर टर्म (छोटे सेमेस्टर) में नया सिलेबस होता है. बच्चों को लगातार नई चीजें सिखाई जाती हैं ताकि उनका दिमाग खुल सके और वे ज्यादा जिज्ञासु बनें. यहां की पढ़ाई बच्चों को न सिर्फ ज्ञान देती है, बल्कि उन्हें दुनिया को देखने का एक नया नजरिया भी देती है.
कितनी है फीस?
इस स्कूल की फीस सुनकर आपको जरूर थोड़ा झटका लग सकता है. यहां एक घंटे की क्लास की फीस लगभग 1.88 लाख रुपये (2200 डॉलर) है. कोई भी छात्र कम से कम 2 घंटे की क्लास के लिए नामांकन कर सकता है, और अधिकतम 16 घंटे तक की क्लास ली जा सकती है.
अगर कोई बच्चा फुल 16 घंटे की क्लास करता है, तो पूरे कोर्स की कीमत लगभग 30.20 लाख रुपये (35,200 डॉलर) तक हो सकती है.
एडमिशन कैसे लें?
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा इस खास लर्निंग सिस्टम का हिस्सा बने, तो आप स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट astranova.org पर जाकर एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
क्यों है यह स्कूल खास?
एलन मस्क का मानना है कि आज के बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए जो भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करे. Astra Nova इसी सोच पर बना है जहां सिर्फ किताबें नहीं, बल्कि सोचने और समझने की कला सिखाई जाती है. यही वजह है कि यह स्कूल अब एक ग्लोबल एजुकेशन मॉडल बनता जा रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI