Sunday, August 24, 2025
HomeखेलDurant Cup Football | North East United became champion NEUFC Vs DHFC...

Durant Cup Football | North East United became champion NEUFC Vs DHFC Durant Cup 2025 final Football; prize money | डूरंड कप फुटबॉल-नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड लगातार दूसरी बार चैंपियन बना: डायमंड हार्बर को 6-1 से हराया; 1.21 करोड़ रुपए ईनाम मिला


  • Hindi News
  • Sports
  • Durant Cup Football | North East United Became Champion NEUFC Vs DHFC Durant Cup 2025 Final Football; Prize Money

कोलकाता4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने 137 साल पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में डूरंड कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में डायमंड हार्बर को 6-1 से हराया। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड पिछले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।

कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन की ओर से 6 गोल आए, जबकि इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही डायमंड हार्बर की टीम एक गोल ही कर सकी। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को रिकॉर्ड 1.21 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिली। जो एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के 134 एडिशन में सबसे ज्यादा है।

फाइनल के 3 फोटो देखिए…

ट्रॉफी के साथ खिताब सेलिब्रेट करती नार्थ ईस्ट यूनाइटेड के खिलाड़ी।

ट्रॉफी के साथ खिताब सेलिब्रेट करती नार्थ ईस्ट यूनाइटेड के खिलाड़ी।

फाइनल मैच के दौरान अपनी-अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाते फैंस।

फाइनल मैच के दौरान अपनी-अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाते फैंस।

मैच के दौरान बॉल को आगे बढ़ाते नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड (सफेद जर्सी) के खिलाड़ी।

मैच के दौरान बॉल को आगे बढ़ाते नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड (सफेद जर्सी) के खिलाड़ी।

टूर्नामेंट में फाइनल की सबसे बड़ी जीत

नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की टीम ने डूरंट कप के इतिहास में फाइनल की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम ने मैच के पहले हाफ में ही 2 गोल की बढ़त हासिल कर ली थी। 30वें मिनट में अशीर अख्तर ने पहला गोल दागा, जबकि 46 वें मिनट में प्रतीब गोगोई के गोल से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 2-0 से आगे हो गया।

NEUFC के बुआंथांगलुन समते (बाएं) और DHFC के जॉबी जस्टिन बॉल के लिए संघर्ष करते हुए।

NEUFC के बुआंथांगलुन समते (बाएं) और DHFC के जॉबी जस्टिन बॉल के लिए संघर्ष करते हुए।

दूसरा हाफ शुरू होते ही (51वीं मिनट में) थोई सिंह ने एक और गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। डायमंड हार्बर की ओर से एक मात्र गोल दूसरे हाफ के 60वें मिनट में लुका ने किया। फिर 80वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी जाइरो ने गोल कीपर को छकाते हुए शानदार गोल किया। इसके कुछ ही अंतर बाद 82वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी आंद्रेस जो ने एक और शानदार गोल करके टीम को 5-1 में पहुंचा दिया।

————————————-

भारतीय फुटबॉल से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

फुटबॉल फेडरेशन और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड विवाद

सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) से विवाद सुलझाने को कहा है। दोनों संस्थान के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) से जुड़ी समस्या चल रही हैं। इसी वजह से इस सीजन इंडियन सुपर लीग (ISL) अब तक नहीं खेली गई हैं। लीग के 11 क्लबों ने AIFF को लिखकर बताया है कि वे बंद होने की कगार पर हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments