Sunday, August 31, 2025
HomeखेलDuleep Trophy Live Score Update; Central Zone Vs North East Zone |...

Duleep Trophy Live Score Update; Central Zone Vs North East Zone | दलीप ट्रॉफी चौथा दिन: सेंट्रल जोन ने नॉर्थईस्ट जोन को 679 रन का टारगेट दिया, नॉर्थ जोन से यश-अंकित के शतक


स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार दोहरे शतक के करीब हैं। - Dainik Bhaskar

नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार दोहरे शतक के करीब हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 के दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबले का आज चौथा और आखिरी दिन है। कप्तान अंकित कुमार और यश धुल की शतकीय पारियों के दम पर नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के खिलाफ 563 रन की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने नॉर्थ-ईस्ट जोन को जीत के लिए 679 रन का टारगेट दिया है।

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 388 रन बना लिए हैं। कप्तान अंकित कुमार (168 रन) नाबाद लौटे, आयुष बडोनी (56 रन) उनका साथ दे रहे हैं। यश धुल 133 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे मैच में सेंट्रल जोन ने दूसरी पारी 331/7 के स्कोर पर घोषित की और नॉर्थ-ईस्ट जोन को 679 रन का टारगेट दिया।

ये दोनों मुकाबले बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी के 2 मैदानों पर खेले जा रहे हैं। रविवार को आखिरी दिन का खेल होगा। आगे दोनों मैचों की रिपोर्ट

1. नॉर्थ जोन Vs ईस्ट जोन

अंकित-धुल के शतक, नॉर्थ जोन का स्कोर 388/2 नॉर्थ जोन ने आज दूसरी पारी की शुरुआत की। लेकिन टीम ने 54 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां ओपनर शुभम खजुरिया 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सूरज सिंधु जायसवाल ने बोल्ड किया।

पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान अंकित कुमार ने यश धुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की।

294 रन के स्कोर पर यश धुल (133 रन) को रियान पराग ने LBW कराया। ऐसे में आयुष बडोनी ने 56 रनों की पारी खेलकर स्टंप्स पर अपनी टीम का स्कोर 388/2 पहुंचाने में मदद की।

नबी दलीप ट्रॉफी में 4 बॉल पर 4 विकेट लेने वाले पहले बॉलर शुक्रवार आकिब नबी इस टूर्नामेंट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। जम्मू-कश्मीर के बारामूला के रहने वाले आकिब ने 53वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। उन्होंने सूरज जायसवाल को 10 रन पर विकेटकीपर कन्हैया वधावन के हाथों कैच कराया। फिर मनीषी को शून्य पर LBW आउट किया और मुख्तार हुसैन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। 57वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने मोहम्मद शमी को आउट करके लगातार चौथा विकेट लिया।

इससे पहले पारी की शुरुआत में आकिब ने अच्छी तरह जमे हुए विराट सिंह को 69 रन पर आउट किया था। नबी ने पहली पारी में 10.1 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन रखे और 28 रन देकर 5 विकेट लिए। कपिल देव और साईराज बहुतुले के बाद वह दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। ईस्ट जोन से विराट सिंह ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए।

नॉर्थ जोन के गेंदबाज आकिब नबी ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में कुल 5 विकेट झटके।

2. सेंट्रल जोन Vs नॉर्थ ईस्ट जोन

सेंट्रल जोन की दूसरी पारी 331/7 पर डिक्लेयर; शुभम शर्मा का शतक नॉर्थ ईस्ट ने 168/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और टीम पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई। लोअर ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। मुकेश कुमार ने 6 रन बनाए। इस तरह सेंट्रल जोन को पहली पारी में 347 रन की बढ़त मिली।

सेंट्रल जोन की टीम ने दूसरी पारी 331/7 पर डिक्लेयर की। इस तरह नॉर्थ ईस्ट जोन को जीत के लिए 679 रन का टारगेट मिला। शुभम शर्मा ने 122, कप्तान रजत पाटीदार ने 66 और यश राठौर ने 78 रन बनाए।

इससे पहले रजत पाटीदार ने पहली पारी में महज 96 गेंद पर 125 रन बनाए थे।

क्वार्टर फाइनल खेलने वाली टीमों के प्लेइंग-11

नॉर्थ जोन की टीम: अंकित कुमार (कप्तान), अर्शदीप सिंह, औकिब नबी, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), मयंक डागर, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, शुभम खजूरिया, यश धुल।

ईस्ट जोन: रियान पराग (कप्तान), कुमार कुशाग्र, (विकेटकीपर), मनीषी, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, उत्कर्ष सिंह, सूरज सिंधु जायसवाल, विराट सिंह।

सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आदित्य ठाकरे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मलवार, हर्ष दुबे, कुलदीप सिंह यादव, खलील अहमद, शुभमन शर्मा, यश राठौड़।

नॉर्थ-ईस्ट जोन: नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), आकाश कुमार चौधरी, अंकुर, आशीष थापा, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, डोरिया, हेम बहादुर छेत्री, एंडरसन (विकेटकीपर), जोतिन फिरोजम, कर्णजीत, पालजोर तमांग।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments