Thursday, September 4, 2025
HomeखेलDuleep Trophy 2025 Semifinals Score Update; South vs North | Central West...

Duleep Trophy 2025 Semifinals Score Update; South vs North | Central West Zone | दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल: सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, साउथ जोन vs नॉर्थ जोन मैच में देरी


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दलीप ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज से शुरू हो गए। पहला सेमीफाइनल नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-ए पर खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।

दूसरा सेमीफाइनल सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-बी पर खेला रहा रहा है। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

दलीप ट्रॉफी 2025 के दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए थे। हालांकि, पहली पारी में बढ़त के आधार पर नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

1. नॉर्थ जोन Vs साउथ जोन

साउथ जोन पहले बैटिंग कर रहा पहले सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का सामना साउथ जोन से हो रहा है। नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। हालांकि नॉर्थ जोन पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचा था। आज साउथ जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रहा है।

2. सेंट्रल जोन Vs वेस्ट जोन

वेस्ट जोन ने टॉस जीता दूसरा सेमीफाइनल सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। वेस्ट जोन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। रजत पाटीदार की टीम ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थईस्ट जोन को बाहर कर दिया था। पहली पारी में सेंट्रल जोन के दानिश मालेवार ने दोहरा शतक (203) लगाया था।

दानिश मालेवार ने क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन की ओर से दोहरा शतक (203) लगाया था।

दानिश मालेवार ने क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन की ओर से दोहरा शतक (203) लगाया था।

सेमीफाइनल के लिए सभी चार टीमों की प्लेइंग-11

वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, खलील अहमद, सारांश जैन, उपेंद्र यादव, शुभम शर्मा, यश राठौड़, यश ठाकुर।

साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीसन, रिकी भुई, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, गुरजापनीत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, निधिश एमडी, मोहित काले, सलमान निजार।

नॉर्थ जोन: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, यश ढुल, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, औकिब नबी, युद्धवीर सिंह चरक, अंशुल कंबोज।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments