गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में एंट्री करने के लिए एक नए ऐप- ड्रीम मनी की टेस्टिंग कर रही है। ये नया बिजनेस ड्रीम सूट फाइनेंस ब्रांड के तहत किया जाएगा। मामले से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को ये जानकारी दी है। ड्रीम स्पोर्ट्स भारत में पैसा आधारित ऑनलाइन गेम की सुविधा देने वाली प्रमुख कंपनी रही है। लेकिन सरकार द्वारा सभी तरह के पैसा आधारित ऑनलाइन मनी गेम पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ड्रीम 11 को भी अपने सभी पैसा-आधारित गेम बंद करने पड़े हैं।
ड्रीम 11 के नए बिजनेस में क्या होगा
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘ड्रीम मनी पिछले कुछ महीनों से पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही है। सूत्र ने बताया कि कंपनी ने फिलहाल प्लेटफॉर्म को पेश नहीं किया है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ये ऐप रोजाना 10 रुपये से शुरू होने वाली सोने की खरीदारी और 1000 रुपये से शुरू होने वाली सावधि जमा (एफडी) सेवा प्रदान करेगा। इस ऐप को ड्रीम स्पोर्ट्स की एक यूनिट, ड्रीमसूट द्वारा जारी किया गया है।
बैन के बाद भी पहले की तरह ही चल रहे हैं कंपनी के ये बिजनेस
ड्रीमसूट की वेबसाइट के अनुसार, ड्रीमसूट फाइनेंस को जल्द ही ‘निर्बाध वित्तीय सेवाएं’ प्रदान करने के लिए पेश किया जाएगा। ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपने ऑनलाइन मनी गेम को बंद कर दिया है, लेकिन ये खेल अनुभव और ट्रैवल प्लेटफॉर्म ड्रीम सेट गो, खेल आयोजन टिकट से संबंधित सेवाएं और व्यापार प्लेटफॉर्म फैनकोड, खेल विकास इकाई ड्रीम गेम स्टूडियो और गैर-लाभकारी संगठन ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन का संचालन जारी रखे हुए है।
सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग को बताया एक गंभीर सामाजिक समस्या
संसद ने पैसों से खेले जाने वाले सभी प्रकार के खेलों पर प्रतिबंध लगाने और ई-स्पोर्ट्स एवं ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने वाले विधेयक को इसी हफ्ते गुरुवार को राज्यसभा में बिना किसी बहस के पारित कर दिया। सरकार ने जोर देकर कहा कि ऑनलाइन मनी गेमिंग एक गंभीर सामाजिक और जन स्वास्थ्य समस्या बन गई है, जिसका समाज पर स्पष्ट रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही, केंद्र सरकार ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने पर बल दे रही है और भारत को खेल विकास के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहती है।