Monday, January 19, 2026
HomeखेलDonovan Ferreira Suffers Shoulder Fracture, T20 World Cup Doubt

Donovan Ferreira Suffers Shoulder Fracture, T20 World Cup Doubt


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
डोनोवन फरेरा SA20 के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। - Dainik Bhaskar

डोनोवन फरेरा SA20 के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा आगामी ICC टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। SA20 लीग के दौरान उनके बाएं कंधे में गंभीर चोट लगी है। यह हादसा शनिवार को जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में हुआ।

मैच के दौरान आखिरी गेंद पर बाउंड्री बचाने की कोशिश में फरेरा कवर बाउंड्री पर डाइव लगाते हुए गलत तरीके से अपने बाएं कंधे पर गिर पड़े। गेंद बाउंड्री के पार चली गई। चोट के बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन सिर्फ एक गेंद खेलने के बाद हाथ ठीक से न उठा पाने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।

स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि मैच के बाद फरेरा ने कहा कि उन्हें कंधे में काफी तकलीफ है और वह स्कैन के लिए जाएंगे। ईएसपीएन क्रिक इंफो के रिपोर्ट के अनुसार, स्कैन में उनके कंधे में फ्रैक्चर पाया गया है।

फरेरा को साउथ अफ्रीका की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में फिनिशर, बैक-अप विकेटकीपर और पार्ट-टाइम गेंदबाज के तौर पर चुना गया था।

फरेरा को साउथ अफ्रीका की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में फिनिशर, बैक-अप विकेटकीपर और पार्ट-टाइम गेंदबाज के तौर पर चुना गया था।

SA20 लीग से बाहर इस चोट के चलते डोनोवन फरेरा SA20 के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जॉबर्ग सुपर किंग्स के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए टीम को सोमवार को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

T20 वर्ल्ड कप टीम पर असर फरेरा को साउथ अफ्रीका की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में फिनिशर, बैक-अप विकेटकीपर और पार्ट-टाइम गेंदबाज के तौर पर चुना गया था। उनकी संभावित अनुपस्थिति से टीम चयनकर्ताओं के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

संभावित विकल्प

  • रयान रिकेल्टन: SA20 में दो शतक लगा चुके हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं, लेकिन वह मुख्य रूप से टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हैं।
  • ट्रिस्टन स्टब्स: हालिया फॉर्म चिंता का विषय, पहले टीम से बाहर रह चुके हैं।
  • मैथ्यू ब्रीट्जके: वनडे डेब्यू के बाद लगातार 50+ स्कोर, करियर की शुरुआती पांच पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड; तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव।

साउथ अफ्रीका की बढ़ती चोट की समस्या फरेरा की चोट साउथ अफ्रीका के लिए अकेली चिंता नहीं है। टोनी डी जोरजी अभी भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनकी उपलब्धता पर नजर बनी हुई है। वहीं, SA20 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑटनील बार्टमैन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रखने को लेकर चयनकर्ताओं को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली के नंबर-3 पर हाईएस्ट रन:न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए; कीवियों की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत

न्यूजीलैंड ने भारत में इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराया। इसके साथ ही यह भारत की इस मैदान पर पहली वनडे हार भी रही। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments