Sunday, November 2, 2025
HomeBreaking NewsDiana Penty Birthday: जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के खिलाफ आवाज उठाकर छाईं डायना पेंटी,...

Diana Penty Birthday: जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के खिलाफ आवाज उठाकर छाईं डायना पेंटी, बर्थडे पर जानें कैसा रहा करियर



डायना पेंटी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. डायना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2005 में जब उन्होंने रैंप पर कदम रखा, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये लड़की आगे चलकर बॉलीवुड की स्टाइल और क्लास की पहचान बन जाएगी. डायना सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं हैं. वो बेबाक सोच के लिए भी जानी जाती हैं.

हाल ही में उनके एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे उम्र को लेकर भेदभाव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 60 साल के एक्टर्स आज भी हीरो बन रहे हैं, लेकिन 30 की एक्ट्रेस को मां के रोल ऑफर होने लगते हैं. आखिर ऐसा क्यों? डायना ने साफ कहा कि एक एक्ट्रेस को सिर्फ उसकी सुंदरता से नहीं, बल्कि उसकी कला और परफॉर्मेंस से पहचाना जाना चाहिए. उन्होंने बड़ी सहजता से इंडस्ट्री की पैटरियारकल सोच पर अपनी बात रखी.

Diana Penty Birthday: जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के खिलाफ आवाज उठाकर छाईं डायना पेंटी, बर्थडे पर जानें कैसा रहा करियर

डायना पेंटी का जन्म 2 नवंबर 1985 को मुंबई में एक पारसी पिता और कोंकणी ईसाई मां के घर हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट एग्नेस हाई स्कूल, मुंबई से पूरी की और सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास मीडिया में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. करियर की बात करें तो डायना की पहली फिल्म ‘कॉकटेल’ थी, जिसमें वो सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आईं. उनकी मासूमियत और सादगी भरे किरदार ‘मीरा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया.

Diana Penty Birthday: जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के खिलाफ आवाज उठाकर छाईं डायना पेंटी, बर्थडे पर जानें कैसा रहा करियर

दिलचस्प बात ये है कि डायना ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह नरगिस फाखरी को ले लिया गया. हालांकि, ‘कॉकटेल’ के जरिए उन्होंने फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘शिद्दत’ और ‘अद्भुत’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाया. हर फिल्म में उनका लुक, स्टाइल और अभिनय अलग अंदाज में नजर आया.

Diana Penty Birthday: जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के खिलाफ आवाज उठाकर छाईं डायना पेंटी, बर्थडे पर जानें कैसा रहा करियर

हाल ही में डायना वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में दिखीं, जिसमें तमन्ना भाटिया के साथ उनकी शानदार दोस्ती और पार्टनरशिप देखने को मिली.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments