ढाका7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक होटल में शनिवार को अमेरिकी नागरिक की डेडबॉडी मिली है। इसका नाम टेरेन्स अरवेल जैक्सन था।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मृत अमेरिकी नागरिक यूएस स्पेशल फोर्स का जवान हो सकता है। लेकिन अब तक बांग्लादेश में स्थित अमेरिकी दूतावास ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और वे इसकी पहचान पर चुप्पी साधे हुए हैं।
वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी इस मामले पर चिंता जताई है। वे इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। हालांकि, भारत ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
उनके शव को बिना पोस्टमॉर्टम या जांच के अमेरिकी दूतावास को सौंप दिया गया, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। भारत यह जानना चाहता है कि जैक्सन बांग्लादेश में किससे मिले और किन जगहों पर गए।

ढाका का वेस्टिन होटल, जिसमें अमेरिकी अधिकारी का शव मिला है।
भारतीय अधिकारी मामले पर नजर रख रहे
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जैक्सन की मौत को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर मुद्दा माना है। भारतीय अधिकारी इस बात पर नजर रख रहे हैं कि जैक्सन ढाका में किन लोगों से मिले और उनकी एक्टिविटी क्या थी।
बांग्लादेश में हाल के राजनीतिक बदलाव और रीजन में अमेरिकी एक्टिविटी की बढ़ती मौजूदगी ने भारत की चिंताओं को और बढ़ा किया है। भारतीय एजेंसियों को शक है कि जैक्सन की मौजूदगी का संबंध बांग्लादेश-म्यांमार बॉर्डर पर चल रही एक्टिविटी से हो सकता है।
मीडिया ने बांग्लादेश की खुफिया एजेंसियों के हवाले से बताया है कि जैक्सन कई महीनों से ढाका में थे और 29 अगस्त को वेस्टिन होटल में रुके थे। लेकिन उनकी यात्रा का असली मकसद क्या था, यह साफ नहीं है।
पूर्व अमेरिकी राजदूत 1 साल में 6 बार बांग्लादेश आए इसके साथ ही, अमेरिका के पूर्व राजदूत पीटर हास की बार-बार बांग्लादेश यात्रा से भी शक पैदा कर रही हैं। हास अब एक अमेरिकी कंपनी के सलाहकार हैं और पिछले एक साल में छह बार बांग्लादेश आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटर हास ने 5 अगस्त को कॉक्स बाजार में ऐसे ग्रुप के नेताओं से मुलाकात की, जो बांग्लादेश के हालिया राजनीतिक आंदोलन से जुड़े थे। बता दें कि बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में ही रोहिंग्या शरणार्थियों का सबसे बड़ा कैंप है।

पीटर हास बांग्लादेश में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं। बांग्लादेशी लोगों ने मिलते हुए उनकी 2022 की तस्वीर।
———————————————-
यह खबर भी पढ़ें…
शेख हसीना का आरोप- यूनुस को आतंकियों का साथ:रोहिंग्या कॉरिडोर के बहाने अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप बेचने की साजिश

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यूनुस को आतंकियों का समर्थन प्राप्त है और वह देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…