Wednesday, July 9, 2025
HomeराजनीतिDelhi Assembly election 2025 BJP spend 57.65 crore after returning to power...

Delhi Assembly election 2025 BJP spend 57.65 crore after returning to power in Delhi after 27 years AAP and Congress were also not far behind


Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी ने करीब 27 साल बाद राजधानी दिल्ली की सत्ता में वापसी की है, जिसके लिए पार्टी ने करोड़ों रुपये खर्च किए. वहीं, पैसे खर्च करने के मामले में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, बीजेपी से काफी पीछे रही.

2025 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 57.65 करोड़ रुपये खर्च किए तो वहीं दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस ने कुल 46.19 करोड़ खर्च किए. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 14.51 करोड़ रुपये खर्च कर तीसरे नंबर पर रही. चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों की तरफ से सौंपी गई खर्चे की रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है.

बीजेपी ने 18.51 करोड़ रुपये पार्टी उम्मीदवारों पर खर्च किए 

बीजेपी की खर्च रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय को चुनाव प्रक्रिया के दौरान 87.79 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. बीजेपी ने खर्च किए गए कुल 57.65 करोड़ रुपये में से 39.15 करोड़ रुपये पार्टी के प्रचार पर और 18.51 करोड़ रुपये पार्टी उम्मीदवारों पर खर्च किए.

केजरीवाल की पार्टी ने कुल मिलाकर 14.51 करोड़ रुपये खर्च किए

10 साल के शासन के बाद राजधानी की सत्ता से बाहर हुई आम आदमी पार्टी को चुनाव के दौरान कुल 16.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. केजरीवाल की पार्टी ने कुल मिलाकर 14.51 करोड़ रुपये खर्च किए. इनमें से पार्टी के प्रचार पर 12.12 करोड़ और 2.39 करोड़ रुपये उम्मीदवारों पर खर्च किए गए.

कांग्रेस ने 46 करोड़ रुपये किए खर्च

कांग्रेस ने कुल 46.19 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें से 40.13 करोड़ रुपये पार्टी ने प्रचार पर और 6.06 करोड़ रुपये पार्टी के प्रत्याशियों पर खर्च किए. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 70 में से 48 सीटों पर परचम लहराया. आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही.

ये भी पढ़ें:

Pawan Khera On PM Modi: ‘प्रेम चोपड़ा और परेश रावल की तरह फिल्मी डॉयलॉगबाजी कर रहे PM मोदी’, पवन खेड़ा का बड़ा हमला



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments