Wednesday, July 16, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाDDA की नई हाउसिंग स्कीम की नीलामी डेट आ गई, जानें कब...

DDA की नई हाउसिंग स्कीम की नीलामी डेट आ गई, जानें कब होगा ऑक्शन और कैसे ले पाएंगे हिस्सा


DDA Flats

Photo:INDIA TV डीडीए फ्लैट

दिल्ली में बसने और अपना खुद का एड्रेस होने का सपना करोड़ों लोग पालते हैं, लेकिन बहुत लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह दिल्ली में प्रॉपर्टी की आसमान छूती कीमत है। हालांकि, इस बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक और प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है। इस स्कीम में अगर आपके पास मोटा पैसा है तो आप दिल्ली के पॉश इलाकों में अपने घर के सपने को पूरा कर सकते हैं। अब अगर आप इस स्कीम में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस हाउसिंग की नीलीमी कब होगी, यह पता चल जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विकास प्राधिकरण अगस्त की शुरुआत में प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉन्च करने के लिए तैयार है।

ई-ऑक्शन के माध्यम से फ्लैट की होगी नीलामी 

अगर आप इस प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में फ्लैट लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको नीलामी में भाग लेना होगा। यह नीलामी अगले मीहने की शुरुआत में ई-ऑक्शन के माध्यम से होगी। यानी आप ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकते हैं। सफल बोलीलगाने वाले का चयन लॉटरी के द्वारा किया जा सकता है। 

कहां-कहां हैं दिल्ली में फ्लैट 

इस प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 9बी) और द्वारका (सेक्टर 19बी) में 39 एचआईजी फ्लैट, जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 एमआईजी फ्लैट और रोहिणी में 22 एलआईजी फ्लैट शामिल हैं। प्राधिकरण ने बताया कि इसके अतिरिक्त, पॉकेट 9, नसीरपुर द्वारका में ईएचएस श्रेणी के 66 फ्लैट और सेक्टर 18, रोहिणी और शालीमार बाग में दो एसएफएस श्रेणी-II फ्लैट भी पेश किए जाएंगे। इस योजना में पीतमपुरा में 16 कार गैराज और मॉल रोड तथा अशोक विहार में 51 स्कूटर गैराज भी शामिल हैं, जो दिल्ली के कुछ सबसे प्रमुख इलाकों में आवास और पार्किंग दोनों के लिए व्यापक विकल्प प्रदान करते हैं।

फ्लैट की कितनी होगी कीमत 

फ्लैटों की कीमत अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए, एचआईजी फ्लैटों की आरक्षित कीमत 1.6 करोड़ रुपये से 2.5 करोड़ रुपये तक है। एमआईजी फ्लैटों की कीमत 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है। एलआईजी फ्लैटों की आरक्षित कीमत 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये तक है। एसएफएस श्रेणी- II के फ्लैटों की कीमत 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है, जबकि ईएचएस फ्लैटों की कीमत 38.7 लाख रुपये होगी। कार और स्कूटर गैरेज के लिए आरक्षित मूल्य प्रकार और स्थान के आधार पर 3.1 लाख रुपये से 43 लाख रुपये के बीच हैं। ई-नीलामी बोलियों के आधार पर कीमतें बढ़ सकती हैं। डीडीए पहले से ही ‘अपना घर आवास योजना 2025’ पर काम कर रहा है, जिसके तहत एलआईजी फ्लैटों पर 25% और ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी श्रेणियों पर 15% छूट पर कुल 7,500 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं। यह योजना 27 मई को शुरू की गई थी और 28 जून तक प्राधिकरण 850 से ज़्यादा फ्लैट बेचने में कामयाब रहा, जिनमें से 630 फ्लैट अकेले नरेला में बिके।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments