Monday, August 11, 2025
Homeव्यापारDA Hike पर आया बड़ा अपडेट: इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, सरकार ने...

DA Hike पर आया बड़ा अपडेट: इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, सरकार ने दे दी जानकारी


DA Hike: रक्षाबंधन से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है. इसी के साथ यह अब मौजूदा 55 परसेंट से बढ़कर 58 परसेंट हो सकता है. आमतौर पर सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संसोधन करती है, जिसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाती है. DA सरकारी कर्मचारियों को मिलता है, जबकि DR (Dearness Relief) पेंशनरों को मिलता है. 

AICPI-IW डेटा के मुताबिक इतना बढ़ सकता है DA 

आमतौर पर सरकार हर 10 साल में अपने कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करने के लिए और इसे संशोधित करने के लिए वेतन आयोग का गठन करती है. 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है, जो 1 जनवरी 2016 से प्रभावी हुआ था.  अब सभी को 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है, जिसके 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की उम्मीद है.

सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाती है ताकि बढ़ती महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी भी एडजस्ट हो सके. जनवरी में 2 परसेंट डीए बढ़ाया गया था, जो 53 परसेंट से बढ़कर 55 परसेंट हो गया. अब जून में ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) की डेटा के बाद इसमें 3 परसेंट की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

डीए फॉर्मूले के हिसाब से कैलकुलेशन करने पर डीए में 58.18 परसेंट की बढ़ोतरी होने की संभावना दिखाई पड़ती है. सरकार की घोषणा के बाद डीए को सैलरी में जोड़ दिया जाता है. आमतौर पर इसकी घोषणाएं त्योहारी सीजन से ठीक पहले की जाती है. ऐसे में इस बार भी डीए हाइक का ऐलान अक्टूबर में दिवाली के आसपास हो सकती है. 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments