Saturday, August 16, 2025
HomeखेलCSK IPL MS dhoni Sanju Samson | CSK बड़े बदलाव की तैयारी...

CSK IPL MS dhoni Sanju Samson | CSK बड़े बदलाव की तैयारी में, कई प्लेयर्स रिलीज होंगे: नीलामी में 40 करोड़ के पर्स के साथ उतर सकती हैं; धोनी खेल सकते हैं


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में और आक्रामकता लाने की योजना बना रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, CSK अपने पर्स को बढ़ाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, ताकि नीलामी में बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके। अगले सीजन से पहले CSK मैनेजमेंट का टारगेट एक संतुलित और मजबूत टीम बनाना है।

टीम का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। CSK ने 14 में से केवल 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी 10वें स्थान पर रही थी। इसके साथ ही फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि महेंद्र सिंह धोनी के अगले सीजन में भी खेलने की संभावना है।

यह पॉइंटेस टेबल लीग स्टेज मुकाबले तक के है।

यह पॉइंटेस टेबल लीग स्टेज मुकाबले तक के है।

कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है टीम भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (9.75 करोड़ रुपए) की टीम से विदाई तय लग रही है। वहीं, डेवोन कॉन्वे (6.25 करोड़ रुपए), रचिन रवींद्र (4 करोड़ रुपए), राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़ रुपए), सैम करन (2.4 करोड़ रुपए), गुरजपनीत सिंह (2.2 करोड़ रुपए), नाथन एलिस (2 करोड़ रुपए), दीपक हुड्डा (1.75 करोड़ रुपए), जेमी एवरटन (1.5 करोड़ रुपए) और विजय शंकर (1.2 करोड़ रुपए) जैसे खिलाड़ियों के भविष्य पर भी सवालिया निशान है। अगर टीम इन खिलाड़ियों को रिलीज करती है तो टीम के पास 34.45 करोड़ रुपए की राशि हो सकती है और कुछ अतिरिक्त राशि के साथ CSK नीलामी में लगभग 40 करोड़ रुपए के साथ उतर सकती है।

संजू सैमसन को टीम में जोड़ना चाहती है CSK दूसरी ओर, कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से मिनी ऑक्शन से पहले खुद को ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया हैं। संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए CSK, KKR और DC रुचि दिखा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पांच बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। 2025 के खत्म होने के बाद ही सैमसन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और उनके मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी। समझा जाता है कि चेन्नई 30 साल के खिलाड़ी को ट्रेड डील के जरिए चेपॉक लाने के लिए तैयार है। हालांकि टीम के लिए यह आसान नहीं है।

धोनी के खेलने की संभावना एमएस धोनी की ओर से अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि वह अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और फ्रैंचाइजी का मानना है कि उनके पूर्व कप्तान एक और सीजन के लिए टीम में बने रहेंगे। पिछला सीजन खत्म होने के बाद धोनी ने खुद कहा था कि वह कुछ समय बाद अपने शरीर की स्थिति को देखते हुए इस बारे में फैसला लेंगे।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराया:सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49वें ओवर में जीत दर्ज की।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments