लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR-UGC NET जून 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
बता दें कि NTA ने कल यानी 19 अगस्त 2025 को CSIR UGC NET जून परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी. इसके बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. अब उम्मीदवारों के पास अपनी उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ सही विकल्प की जानकारी भी उपलब्ध है. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फाइनल आंसर की PDF में उम्मीदवार प्रश्न आईडी, विकल्प आईडी, विषय आईडी, परीक्षा तिथि और पेपर कोड जैसी जानकारियां देख सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा?
इस बार CSIR NET जून परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2025 को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 1,95,241 उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिला, जिनमें से 1,47,732 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न हुई. यह परीक्षा देशभर के 218 शहरों में आयोजित की गई, ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकें.
कितने अंक चाहिए पास होने के लिए?
CSIR NET में पास होने के लिए कटऑफ प्रतिशत पहले से तय है. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 33% अंक जरूरी हैं. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कम से कम 25% अंक हासिल करने होंगे. जिन उम्मीदवारों ने ये न्यूनतम अंक हासिल कर लिए हैं, उन्हें जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य माना जाएगा.
क्या मिलेगा सफल उम्मीदवारों को?
जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से पात्रता प्रमाणपत्र और जेआरएफ अवॉर्ड लेटर जारी किया जाएगा. इन दस्तावेजों की मदद से उम्मीदवार उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में शोध और अध्यापन के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना CSIR NET Result 2025
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI