Saturday, November 15, 2025
Homeव्यापारCryptoQueen की Ponzi scheme: 1,28,000 लोगों से 58,000 करोड़ की ठगी| Paisa...

CryptoQueen की Ponzi scheme: 1,28,000 लोगों से 58,000 करोड़ की ठगी| Paisa Live | CryptoQueen’s Ponzi scheme: 1,28,000 people defrauded of ₹58,000 crore


क्या आपने सुना है CryptoQueen की कहानी? चीन की 47 वर्षीय महिला झिमिन कियान (Zhimin Qian), जिसे मीडिया ने CryptoQueen का नाम दिया, ने सालों तक दुनियाभर के निवेशकों को ठगते हुए ऐश-ओ-आराम की जिंदगी बिताई। 2014 से 2017 के बीच कियान ने 1,28,000 लोगों को अपने फर्जी क्रिप्टो निवेश प्लेटफॉर्म में निवेश के लिए आकर्षित किया। उसने वादा किया कि निवेशकों को भारी रिटर्न मिलेगा, लेकिन असलियत यह थी कि उसने इन पैसों को बिटकॉइन में बदल दिया। लोगों ने अपनी जीवन भर की पूंजी और पेंशन फंड उस पर भरोसा कर दिया। जब चीनी प्रशासन को यह मामला पता चला, कियान ने फर्जी पासपोर्ट से देश छोड़कर ब्रिटेन में शिफ्ट हो गई और वहां लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से दूर रही। हाल ही में ब्रिटेन की अदालत ने उसे पकड़ लिया और 11 साल की सजा सुनाई। जज ने कहा कि कियान का मकसद सिर्फ लालच था, उसने शुरुआत से ही झूठ बोला और साजिश रची। इस वजह से उसे कोई माफी नहीं दी जा सकती। यह कहानी हमें याद दिलाती है कि क्रिप्टो निवेश में सतर्क रहना कितना जरूरी है। बड़ा लालच और आसान पैसा कभी भी धोखाधड़ी का हिस्सा बन सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments