राजकोट7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व मंगेतर के साथ जीत पाबारी की अपनी फाइल फोटो।
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले जीत पाबारी (28) ने बुधवार को राजकोट में सुसाइड कर लिया। जीत ने घर में फंदे पर लटककर जान दे दी। एक साल पहले आज के ही दिन उसकी पूर्व मंगेतर ने रेप का केस दर्ज कराया था।
परिजन सुसाइड को इसी केस से जोड़कर देख रहे हैं। जीत के कमरे में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जीत काफी समय से डिप्रेशन में था।
परिजन ने बताया कि बुधवार सुबह जब काफी देर तक जीत के रूम का गेट नहीं खुला तो वे कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने जीत को फंदे पर लटका देखा। जीत को हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

27 जनवरी 2022 में हुई थी सगाई मालवीय नगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, जीत की सगाई 27 जनवरी 2022 को हुई थी। पूर्व मंगेतर ने आरोप लगाया था कि जीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद जीत ने उससे सगाई तोड़ दी थी।
मंगेतर का यह भी आरोप है कि जीत ने दुष्कर्म के वीडियो भी बना लिए थे। जीत ने उसे धमकी दी थी कि दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर वह वीडियो वायरल कर देगा।

चेतेश्वर की पत्नी पूजा का इकलौता भाई था जीत चेतेश्वर पुजारा के ससुराल वाले जामजोधपुर से हैं, लेकिन पिछले बीस सालों से राजकोट में रह रहे हैं। जीत चेतेश्वर की पत्नी पूजा का इकलौता भाई था। दोनो की एक छोटी बहन भी है। पूजा ने दसवीं तक आबू के सोफिया स्कूल से पढ़ाई की, ग्यारहवीं-बारहवीं अहमदाबाद से और मास्टर डिग्री बॉम्बे से ली। उसके बाद उन्होंने एक साल तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। यहीं पर उनकी चेतेश्वर से मुलाकात हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली थी।
———————
गुजरात की ये खबरें भी पढ़ें…
गुजरात में एक और पाकिस्तानी जोड़ा पकड़ाया:कच्छ बॉर्डर से रापर तालुका में घुसपैठ करने की कोशिश में थे

गुजरात में कच्छ से लगी पाकिस्तान की बॉर्डर से एक और पाकिस्तानी जोड़े को पकड़ा गया है। पाकिस्तानी से आए इस कपल को बीएसएफ के जवानों ने कुडा गांव के पास पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पाकिस्तान के मीठी गांव के रहने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें…
अहमदाबाद में तीसरी मंजिल से कूदी महिला, VIDEO:तीन साल पहले की थी लव-मैरिज, परिवार में दो साल का बेटा भी

गुजरात में अहमदाबाद के चांदखेड़ा में दो दिन पहले एक महिला ने अपने फ्लैट की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली था। सोमवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस जांच में अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरी खबर पढ़ें…


