बुलवायो2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रचिन रवींद्र ने 104 बॉल पर शतक लगा दिए। फोटो में उनका सेलिब्रेशन।
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट पर 601 रन बना लिए हैं। बुलवायो टेस्ट के दूसरे दिन कीवियों ने (रचिन रवींद्र 165*, डेवोन कॉन्वे 153 और हेनरी निकोल्स 150*) की बदौलत जिम्बाब्वे पर 476 रन की बढ़त हासिल कर ली।
टीम ने अभी पारी घोषित नहीं की है और उनके पास अभी 7 बल्लेबाज बचे हैं। पिच बैटिंग के लिए आसान है और खेल में तीन दिन बाकी हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड और बड़े स्कोर की ओर बढ़ सकता है। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडू और विन्सेंट मसकेसा ने एक-एक विकेट लिए।

शतक के बाद हेनरी निकोल्स सेलिब्रेट करते हुए।
कॉन्वे के 2 हजार रन पूरे कॉन्वे ने अपने टेस्ट करियर के 2000 रन पूरे किए और करीब ढाई साल बाद पांचवां शतक लगाया। निकोल्स ने टेस्ट में अपना दसवां शतक बनाया, जो उनके लिए खास है क्योंकि उन्हें पिछले साल 2024 में टीम में जगह नहीं मिली थी। रवींद्र ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक सिर्फ 104 गेंदों में लगा दिया।
जिम्बाब्वे के लिए दिन बेहद कठिन रहा। उनके तीन गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडू और विन्सेंट मसकेसा सभी ने 100 से ज्यादा रन खर्च किए। यही तीनों इस मैच में अब तक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे, हालांकि ग्वांडू का विकेट पहले दिन आया था। जिम्बाब्वे अब तक 130 ओवर फेंक चुका है, जिसमें से 91 ओवर दूसरे दिन के थे।

कॉन्वे ने ढाई साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया।
निकोल्स और रवींद्र के बीच 256 रन की नाबाद साझेदारी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र ने चौथे विकेट के लिए 256 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। दोनों ने शतक लगा दिए और जिम्बाब्वे के बॉलर्स की बॉल पर मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए।
निकोल्स 245 बॉल पर 150 रन बनाकर नाबाद लौटे। पारी में हेनरी ने 15 चौके लगाए। वहीं तीसरे सेशन में रचिन रवींद्र ने तेजी से बल्लेबाजी की और 139 बॉल पर 165* रन बना दिए। रवींद्र ने पारी में 21 चौके और 2 छक्के लगा दिए। तीसरे दिन का खेल दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। फिलहाल, टीम 2 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला 9 विकेट से जीता था।

ब्रैंडन टेलर 42 महीने बैन के बाद टेस्ट खेलने उतरे। उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की।
जिम्बाब्वे 50 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सका जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। ब्रायन बेनेट खाता भी नहीं खोल सके। ब्रैंडन टेलर एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने निक वेल्श 11, कप्तान क्रैग इरविन 7, सिकंदर रजा 5 और शॉन विलियम्स 11 रन बनाकर आउट हो गए। टेलर भी फिर 44 रन बनाकर आउट हो गए।
ट्रेवर ग्वांडू खाता भी नहीं खोल सके। विकेटकीपर तफद्ज्वा सिगा ने फिर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन उनके सामने विंसेंट मसेकेसा 1, ब्लेसिंग मुजरबानी 3 और तनाका चिवांगा 4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम 49वें ओवर में 125 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 और जैकरी फोल्क्स ने 4 विकेट लिए। मैथ्यू फिशर को 1 विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…