Friday, January 9, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीCMF Headphone Pro की भारत में लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, जानिए प्रीमियम हेडफोन...

CMF Headphone Pro की भारत में लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, जानिए प्रीमियम हेडफोन के कमाल के फीचर्स


CMF Headphone Pro- India TV Hindi
Image Source : CMF BY NOTHING
सीएमएफ हेडफोन प्रो

CMF Headphone Pro: साल की शुरुआत ही हुई है और CMF ने 2026 के लिए अपने पहले उत्पाद की लॉन्चिंग की योजना बना ली है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि CMF हेडफोन प्रो को आधिकारिक तौर पर 13 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा, जो देश में ओवर-इयर हेडफोन सेगमेंट में CMF की एंट्री है। इन हेडफोनों को पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किया गया था, और अब भारत में इनकी शुरुआत हो गई है। CMF के ये हेडफोन की लॉन्चिंग वियरेबल और एक्सेसरीज से आगे बढ़कर ज्यादा अफोर्डेबल कीमत पर कंपनी के अपने प्रोडक्ट्स का विस्तार करने की योजना का हिंट देती है।

CMF हेडफोन प्रो के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

CMF हेडफ़ोन प्रो का डिजाइन रंगीन और थोड़ा कस्टमाइबल लुक के करीब है, जो Nothing के प्रीमियम हेडफ़ोन की तेज, इंडस्ट्रियल डिजाइन शैली से अलग है।

CMF हेडफोन प्रो के कलर्स

ग्लोबली ये हेडफोन गहरे भूरे, हल्के हरे और हल्के भूरे रंग में उपलब्ध हैं, और CMF ने भारत के लिए भी इसी तरह के कलर ऑप्शन की झलक दिखाई है। एक दिलचस्प बात यह है कि इसके ईयर कुशन आसानी से बदले जा सकते हैं और इन्हें एक्स्ट्रा कलर में अलग से बेचा जा सकता है। यह एक छोटी सी बात है, लेकिन यह CMF के पर्सनलाइजेशन के फोकस के मुताबिक है।

CMF हेडफोन प्रो का डिजाइन

CMF टच कंट्रोल के बजाय फिजिकल बटन और डायल को प्राथमिकता देता है, और हेडफोन प्रो भी इसी सिद्धांत का पालन करता है। वॉल्यूम, प्लेबैक और ANC कंट्रोल के लिए ईयर कप पर एक रोलर डायल है, साथ ही इंस्टेंट एक्शन के लिए एक प्रोग्रामेबल बटन भी है। इसकी सबसे खास बात है एनर्जी स्लाइडर, एक फिजिकल स्लाइडर जो आपको ऐप खोले बिना या EQ मेनू में जाए बिना, तुरंत बास और ट्रेबल लेवल एडजस्ट करने की सुविधा देता है। यह एक ईजी विचार है, लेकिन उन यूजर्स को पसंद आ सकता है जो अपने साउंड पर तुरंत कंट्रोल रखना चाहते हैं।

CMF हेडफोन प्रो की बैटरी लाइफ है खासियत

बैटरी लाइफ इसकी सबसे बड़ी खासियत है। CMF का दावा है कि ANC बंद होने पर हेडफोन प्रो एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। एक्टिव नॉइज कैंसलेशन चालू होने पर बैटरी लाइफ घटकर लगभग 50 घंटे रह जाती है, जो फिर भी काफी अच्छी है।

CMF हेडफोन प्रो की संभावित कीमत और अवेलेबिलिटी

ग्लोबल स्तर पर, CMF हेडफोन प्रो की कीमत 99 डॉलर है जो लगभग 9,000 रुपये के बराबर है। भारत में इसकी कीमत अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह Nothing के दूसरे प्रीमियम हेडफोन्स से काफी कम होगी।

ये भी पढ़ें

10,050mAh की महा बैटरी वाले इस टैबलेट की कीमत से लेकर स्पेस्फिकेशन्स हैं धांसू, जल्द खरीद पाएंगे आप





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments