
चैटजीपीटी
ChatGPT यूजर्स की कन्वर्सेशन और प्राइवेट चैट्स गूगल पर लीक हो गई है। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। ये वो चैट्स हैं, जो यूजर्स चैटजीपीटी के साथ किया करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स चैटजीपीटी से की गई बातचीत गूगल पर सर्च कर सकते हैं। ऐसा ChatGPT के एक खास फीचर की वजह से हुआ है। इस फीचर की वजह से यूजर्स और एआई टूल के बीच की कन्वर्सेशन को गूगल पर देखा जा सकता है। हालांकि, बाद में OpenAI ने इस फीचर को डिसेबल कर दिया और यूजर्स की चैट्स दिखनी बंद हो गई है।
क्यों हुआ ऐसा?
दरअसल, OpenAI ने एक एक्सपेरिमेंट के लिए इस फीचर को इनेबल किया था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI से जुड़े सूत्र ने बताया कि कंपनी कन्वर्सेशन के लीक होने वाले एक फीचर को टेस्ट कर रही थी। जैसे ही यूजर्स गूगल पर site:chatgpt.com/share टर्म को सर्च करते हैं, उन्हें चैटजीपीटी पर की गई कन्वर्सेशन दिखाई देगी। इस प्रॉम्प्ट के साथ यूजर को उस टर्म का यूज करना होगा, जिससे जुड़े कन्वर्सेशन वो सर्च करना चाहते हैं।
चैटजीपीटी टूल का यूज कई यूजर मेंटल हेल्थ, करियर एडवाइस, फिजिकल अब्यूज समेत कई अन्य हेल्प के लिए करते हैं। ये सारी बातें काफी प्राइवेट होती हैं, जिनके लीक होने से यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। कंपनी ने बताया कि यह एक एक्सपेरिमेंट था, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि चैटजीपीटी ने इसे जानबूझकर लीक नहीं किया है। ऐसा टूल में आई दिक्कत की वजह से हुआ है।
बरतें सावधानी
कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि गूगल सर्च पर कन्वर्सेशन लीक होने का मतलब है कि यह एआई टूल पर्सनल बातों के लिए सुरक्षित नहीं है। इस पर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह निजी बातें नहीं कर सकते हैं। इस फीचर की वजह से चैटजीपीटी से की गई बातों का एक लिंक जेनरेट होता है, जो गूगल पर शेयर हो सकता है।
यह भी पढ़ें –
125W फास्ट चार्जिंग, 12GB रैम वाले Motorola Edge 50 Pro 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत