भयानक वित्तीय संकट से गुजर रही एडटेक कंपनी बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ कंपनी की साख और कारोबार को हुए नुकसान के लिए ग्लास ट्रस्ट और कुछ अन्य के खिलाफ 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनके वकील ने गुरुवार को एक बयान में ये जानकारी दी। बयान के अनुसार, बायजू रवींद्रन भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ग्लास ट्रस्ट और अन्य पर मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं।
बायजू के फाउंडर के पास सुरक्षित हैं कई अधिकार
अंतरराष्ट्रीय विवाद समाधान के लिए मशहूर लाजरेफ ले बार्स यूर्ल के सीनियर लीगल एडवाइजर जे माइकल मैकनट ने एक बयान में कहा, ‘‘बायजू के फाउंडर उन सभी पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने के सभी अधिकार सुरक्षित रखते हैं जिन्होंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से और उनके कारोबार को नुकसान पहुंचाया है। हमारे विचार में, अल्फा, ग्लास ट्रस्ट और उसके वकील का अदालतों के समक्ष किया गया व्यवहार निंदनीय और गलत रहा है। हम बायजू के फाउंडर्स को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी साधनों का इस्तेमाल करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।’’
ग्लास ट्रस्ट की अपील के बाद दिवाला कार्यवाही का सामना कर रहा है बायजू
वकील ने कहा कि थिंक एंड लर्न की पूर्व सब्सिडरी कंपनी ग्लास ट्रस्ट के खिलाफ भारत में पहले ही दावे किए जा चुके हैं। मैकनट ने कहा, ‘‘अन्य अदालतों में उन पक्षों के खिलाफ अतिरिक्त दावे तैयार किए जा रहे हैं। बायजू के सभी या कुछ फाउंडर द्वारा दायर किए जाने वाले ऐसे दावों में कम से कम 2.5 अरब डॉलर की आर्थिक क्षतिपूर्ति की मांग की जा सकती है।’’ वर्तमान में, बायजू की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न अमेरिका के कर्जदाता एजेंट ग्लास ट्रस्ट की एक अपील के बाद शुरू दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है।
बायजू पर ग्लास ट्रस्ट का 1.2 अरब डॉलर बकाया
बताते चलें कि थिंक एंड लर्न के को-फाउंडर और पूर्व प्रोमोटर रिजू रवींद्रन ने पिछले महीने ग्लास ट्रस्ट को वित्तीय लेनदार के रूप में कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) से हटाने के लिए एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया था। रिजू रवींद्रन ने अपनी याचिका में ग्लास ट्रस्ट पर खुद को ‘धोखे’ से वित्तीय लेनदार के रूप में पेश करने का आरोप लगाया था। बताते चलें कि बायजू पर अमेरिकी कंपनी ग्लास ट्रस्ट कंपनी का 1.2 अरब डॉलर बकाया है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ