Tuesday, July 8, 2025
HomeखेलBulawayo Test - South Africa won by an innings and 236 runs...

Bulawayo Test – South Africa won by an innings and 236 runs | बुलवायो टेस्ट- साउथ अफ्रीका पारी और 236 रन से जीता: जिम्बाब्वे को 2-0 से सीरीज हराई; वियान मुल्डर प्लेयर ऑफ द मैच, 367 रन बनाए


बुलवायो14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने। - Dainik Bhaskar

वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने।

साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में पारी और 236 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मुकाबले के तीसरे दिन फॉलो ऑन खेल रही जिम्बाब्वे 220 रन ही बना सकी। टीम पहली पारी में 170 पर ऑलआउट हुई थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में कप्तान वियान मुल्डर के 367 रन की मदद से 626 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 328 रन से जीता था। इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। साउथ अफ्रीका के कप्तान मुल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। मुल्डर ने 2 मुकाबलों में 531 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी अपने नाम किए।

साउथ अफ्रीका से 2 और प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई रविवार को बुलवायो में जिम्बाब्वे ने बॉलिंग चुनी। साउथ अफ्रीका के ओपनर टोनी डी जॉर्जी 10 और लीसेगो सेनोक्वाने 3 ही रन बनाकर आउट हो गए। यहां से मुल्डर ने डेविड बेडिंघम के साथ टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। बेडिंघम 82 रन बनाकर आउट हुए।

नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे लुहान डी प्रिटोरियस ने फिर मुल्डर के साथ डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की। प्रिटोरियस 78 रन बनाकर आउट हुए। यहां से डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 रन बनाकर टीम को 500 के पार भी पहुंचा दिया।

डेविड बेडिंघम और वियान मुल्डर ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

डेविड बेडिंघम और वियान मुल्डर ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

मुल्डर ने 400 बनाने से पहले पारी डिक्लेयर की मुकाबले के दूसरे दिन मुल्डर ने ट्रिपल सेंचुरी लगा दी। वे काइल वेरियन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर चुके थे, तभी लंच ब्रेक हो गया। मुल्डर 367 रन बनाकर नॉटआउट थे और टीम ने 626 रन बना लिए थे। इसी पोजिशन पर साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी डिक्लेयर कर दी और मुल्डर ने 400 रन बनाने का मौका अपने हाथ से गंवा दिया।

जिम्बाब्वे के लिए तनाका चिवांगा और कुंडाई मातिगिमु ने 2-2 विकेट लिए। वेलिंगटन मसाकाद्जा को 1 विकेट मिला। ब्लेसिंग मुजरबानी, डायन मायर्स और वेसले मधेवेरे को कोई विकेट नहीं मिला।

वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका के लिए हाईएस्ट टेस्ट स्कोर बनाया।

वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका के लिए हाईएस्ट टेस्ट स्कोर बनाया।

शॉन विलियम्स ने फिफ्टी लगाई जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में महज 43 ओवर खेल सकी और 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से शॉन विलियम्स 83 रन बनाकर नॉटआउट रहे, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। वेसले मधेवेरे ने 25, कप्तान क्रैग इरविन ने 17, तनाका चिवांगा ने 10, तफदज्वा सिगा ने 12 और निक वेल्श ने 10 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में प्रनेलन सुब्रायन ने 4 विकेट लिए। वियान मुल्डर और कोडी युसूफ को 2-2 विकेट मिले। वहीं कॉर्बिन बॉश और सेनुरन मुथुसामी ने 1-1 विकेट मिला।

विकेट की खुशी मनाते साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनाते साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स।

फॉलो ऑन में भी ज्यादा रन नहीं बने साउथ अफ्रीका ने 456 रन की बढ़त के बाद जिम्बाब्वे को फॉलो ऑन दे दिया। टीम अपनी दूसरी पारी में भी 220 रन ही बना सकी। निक वेल्श ने 55, कप्तान क्रैग इरविन ने 49 और ताकुदज्वानाशे काईतानो ने 40 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में तनाका चिवांगा ने 22 और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 17 रन बनाए। बाकी बैटर्स 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए। सेनुरन मुथुसामी को 3 और कोडी युसूफ को 2-2 विकेट मिले। वियान मुल्डर को दूसरी पारी में भी 1 सफलता मिली।

जीत की खुशी मनाते साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स।

जीत की खुशी मनाते साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स।

अब ट्राई सीरीज में हिस्सा लेंगी दोनों टीमें टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 14 जुलाई से दोनों टीमें जिम्बाब्वे में ही टी-20 ट्राई सीरीज खेलेंगी। सीरीज की तीसरी टीम न्यूजीलैंड होगी। जिसके खिलाफ भी जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज के बाद 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments