Monday, August 11, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीBSNL ने 336 दिन सिम एक्टिव रखने का सस्ते में कर दिया...

BSNL ने 336 दिन सिम एक्टिव रखने का सस्ते में कर दिया जुगाड़, इस नए 4G प्लान ने निजी कंपनियों के उड़ाए होश


BSNL Recharge Plan- India TV Hindi
Image Source : BSNL
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने हाल ही में 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। सरकारी कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स दे रहा है। BSNL ने इसके अलावा 336 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की भी घोषणा की है। इस प्लान में यूजर्स को डेली महज 5 रुपये से भी कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई लाभ मिलते हैं। सरकारी कंपनी ने अपने इन सस्ते प्लान से निजी कंपनियों की नींद उड़ा दी है।

BSNL का 336 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो कम खर्च में लंबे समय तक अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। कंपनी ने अपने X हैंडल से इस प्लान की जानकारी शेयर की है। बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 1,499 रुपये की कीमत में आता है। इसमें 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। 

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS के साथ-साथ 24GB इंटरनेट डेटा का भी लाभ मिलता है। यूजर्स को इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है।

BSNL के इस प्लान को यूजर्स कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ सेल्फ केयर ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो बीएसएनएल का नंबर केवल कॉलिंग और मैसेज के लिए करते हैं। इंटरनेट चलाने के लिए उन्हें पूरे 11 महीने में केवल 24GB डेटा ही मिलता है। ऐसे में यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए अलग से डेटा पैक लेना होगा।

नेटवर्क अपग्रेड पर जोर

भारत संचार निगम लिमिटेड इसके अलावा अपना नेटवर्क बेहतर करने के लिए लाखों टावर्स लगा रहा है। कंपनी ने हाल ही में 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाने का काम किया है। कंपनी इसके अलावा और 1 लाख नए टावर लगाने वाली है। नए टावर लगने से यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

बीएसएनएल यूजर्स की शिकायत केवल नेटवर्क से जुड़ी है। यूजर्स को बीएसएनएल का नेटवर्क सही से नहीं मिलता है, जिसकी वजह से कॉल ड्रॉप, स्लो इंटरनेट जैसी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है। हालांकि, कंपनी अब इन दिक्कतों को दूर करने पर पूरा जोर दे रही है। 

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy S26 Edge होगा दुनिया का सबसे पतला फोन, नई लीक में सामने आए फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments