Thursday, January 1, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीBSNL ने 150 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़,...

BSNL ने 150 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़, मिल रहे ये खास बेनिफिट्स


BSNL recharge plan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज प्लान है। कंपनी ने हाल ही में दिसंबर के नए प्लान्स की घोषणा की है। कंपनी के पास 150 दिन वाला एक ऐसा ही सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स को कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा जैसे फायदे मिलेंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में पूरे भारत में एक साथ 4G सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने इसके लिए करीब 1 लाख नए टावर लगाए हैं, जो 5G रेडी हैं।

150 दिन वाला प्लान

BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 997 रुपये की कीमत में आता है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इस 150 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ देता है। इसके बाद पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा मिलेगा। यही नहीं, BSNL अपने इस प्लान में डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का फायदा देता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 300GB डेटा का लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।

इसके अलावा कंपनी के पास 165 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान महज 897 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में कंपनी 24GB डेटा के साथ डेली 100 फ्री SMS ऑफर करती है। भारत संचार निगम लिमटेड का यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो कम खर्च में अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं।

कब लॉन्च होगी 5G सर्विस?

BSNL भी प्राइवेट कंपनियों की तरह जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। 2026 की शुरुआत में कंपनी दिल्ली और मुंबई के टेलीकॉम सर्किल में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए हजारों टावर को अपग्रेड करने का काम किया है। पिछले दिनों कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीएसएनएल की 5जी सर्विस के जल्द शुरू करने के संकेत दिए थे।

यह भी पढ़ें –

2026 में रहेगा AI का बोलबाला, स्मार्ट बनने के लिए चाहिए ये स्किल्स, अभी सीख लें, फायदे में रहेंगे आप

2025 में बजा इन 5 स्मार्टफोन का डंका, फीचर्स के मामले में पूरा पैसा वसूल





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments